Abdu Rozik: कौन हैं अमीरा जिनसे अब्दू रोजिक ने की सगाई? शेयर की अंगूठी पहनाते हुए तस्वीरें

Abdu Rozik Engagement: अब्दू रोजिक ने ‘बिग बॉस 16‘ में हिस्सा लिया था और इसके बाद वह काफी मशहूर हो गए। अब्दू तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। सिंगर के साथ वह सोशEल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह शादी करने वाले हैं जिसके बाद फैन्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने उन्हें बधाइयां दीं। अब्दू ने सगाई कर ली है और अब उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं।

दिखाई सगाई की तस्वीरें
अब्दू ने खुलासा किया कि उनकी पार्टनर का नाम अमीरा है। साथ ही उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह लव मैरिज है और दोनों एक दूसरे को पिछले 4-5 महीने से जानते हैं। अब्दू ने सगाई की जो तस्वीरें शेयर की हैं उसके साथ कैप्शन में, ‘अल्हम्दुलिल्लाह।‘

Abdu Rozik engagement

ट्रेडिशनल आउट में कपल
सिंगर ने कई तस्वीरें शेयर कीं जिसमें कपल सगाई के ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं। अब्दू ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में हैं जबकि उनकी मंगेतर व्हाइट ड्रेस में हैं। पहली तस्वीर में अब्दू हार्ट शेप की रिंग दिखा रहे हैं। उनकी नजरें मंगेतर की ओर हैं। एक तस्वीर में वह रिंग पहना रहे हैं। उन्होंने होने वाली दुल्हन का चेहरा नहीं दिखाया है।

Abdu Rozik engagement

मिल रही ढेरों बधाइयां
पोस्ट में एली अवराम ने लिखा, ‘बधाई।‘ एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने कहा, ‘मुबारक डियर अब्दू।‘ कमेंट सेक्शन में एक फैन ने कहा, ‘बधाई, तुम्हारे लिए खुशी हो रही है।‘ एक फैन लिखते हैं, ‘अल्लाह आपको खुशियों से नवाजे।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘बधाई हो भाई। हैप्पी मैरिड लाइफ।‘

कौन है होने वाली दुल्हन
इससे पहले बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए, अब्दू ने कहा कि उनकी पार्टनर ‘सुंदर है, उसके लंबे बाल और सुंदर आंखें हैं।‘ उन्होंने कहा कि अमीरा शारजाह में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें पता था कि वही हैं जो उन्हें अच्छे से समझती हैं और उनका सम्मान करती हैं। उनके बीच केमेस्ट्री बहुत अच्छी है इसलिए अब वह अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सगाई मजलिस शारजाह में 24 अप्रैल को आयोजित की गई थी।

कब होगी शादी
उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मेरे जैसे छोटे कद के लड़के को प्यार मिला।‘ अब्दू ने आगे खुलासा करते हुए कहा, ‘सलमान खान मुझे आशीर्वाद देने के लिए शादी में आएंगे। उन्होंने मुझे बधाई देने के लिए फोन किया।‘ उनकी शादी 7 जुलाई को दुबई में होगी।

Abdu Rozik engagement

सगाई का किया था ऐलान
इससे पहले सगाई का ऐलान करते हुए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह काफी एक्साइटेड दिखे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली होऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करती हैं। 7 जुलाई को सुरक्षित कर लें। मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं।‘

अब्दू से एक साल छोटी अमीरा
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दू 19 साल की अमीरा से शादी करने जा रहे हैं। अमीरा शारजाह की रहने वाली हैं। उनकी मुलाकात इसी साल फरवरी में दुबई मॉल हुई थी। दुबई में शादी का लोकेशन क्या होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Leave a Reply