सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का शौक है तो ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। अगर आप इन्हें देखना शुरू किया तो बिना खत्म किए उठ नहीं सकते। कलाकारों की जोरदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त कहानी इन्हें अंत तक रोचक बना देती है। वैसे तो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसी बहुत सी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में मिल जाएंगी लेकिन आज हम आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं।
यशोदा
साउथ फिल्म देखना पसंद है तो सामंथा रुथ प्रभु की ‘यशोदा‘ देख सकते हैं। सामंथा ने लीड रोल किया है और फिल्म उनके इर्द गिर्द घूमती है। वो अपनी बहन के ऑपरेशन के लिए पैसे जुटाने के लिए सरोगेट मां बनने के लिए सहमत हो जाती हैं। जब वो एक अत्याधुनिक सरोगेसी केंद्र में पहुंचती हैं तो उन्हें कुछ चौंकाने वाली सच्चाइयों का पता चलता है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है रोमांच के उच्च स्तर पर ले जाती है।
डेटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी‘ है। फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। समीक्षकों ने फिल्म की सराहना की। हालांकि सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शक देखने नहीं पहुंचे। अब यह ओटीटी पर मौजूद है तो आप घर बैठे देख सकते हैं। फिल्म की कहानी द्वितीय विश्व युद्धग्रस्त कलकत्ता में एक कॉलेज ग्रेजुएट ब्योमकेश बख्शी की कहानी है। वह दुनिया को बुरे लोगों से बचाने के लिए अपने मिशन पर निकलता है। अन्य कलाकारों में आनंद तिवारी, नीरज काबी और स्वास्तिका मुखर्जी हैं। IMDb पर इसे 7.6 की रेटिंग मिली है।
दृश्यम 2
पहली फिल्म के 7 साल बाद ‘दृश्यम 2‘ रिलीज हुई और इसे भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिला। विजय सलगांवकर अपने परिवार को बचाने के लिए सबकुछ करता है। फिल्म के हर एक सीन के साथ रोमांच भी बढ़ता जाता है। आप जब तक अंदाजा लगाते हैं कहानी एक नया मोड़ ले लेती है। ‘दृश्यम 2‘ में अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रिया सरन हैं।
राजी
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘राजी‘ आलिया भट्ट के करियर की बेस्ट फिल्मों में से है। उन्होंने इसमें एक यंग कश्मीरी लड़की का रोल किया है जिसकी शादी पाकिस्तानी फैमिली में होती है। वो कश्मीरी लड़की एक सामान्य स्टूडेंट से अंडरकवर जासूस बन जाती है। फिल्म में विकी कौशल, रजित कपूर, शिशिर शर्मा और जयदीप अहलावत हैं।
तलाश
आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘तलाश‘ मस्ट वॉच सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म पुलिस अधिकारी सुरजन सिंह शेखावत पर आधारित है जो हाई-प्रोफाइल मर्डर मामले की जांच करता है। सभी कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस आपको अंत तक अपनी सीट से बांधे रखेगा।
गुप्त
कल्ट क्लासिक फिल्म ‘गुप्त‘ 1997 में रिलीज हुई। फिल्म में बॉबी देओल, काजोल और मनीषा लीड रोल में हैं। तीनों ही कलाकारों के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई। साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन राजीव राय ने किया है। फिल्म ‘गुप्त‘ उपन्यास गुड चिल्ड्रेन डोन्ट किल पर आधारित है। इस फिल्म की गिनती हिन्दी सिनेमा के बेस्ट थ्रिलर में होती है।
लूसिफर
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की राजनीतिक थ्रिलर ‘लूसिफर‘ आपके दिल की धड़कनें बढ़ा देगी। पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म का निर्देशन किया। यह फिल्म एक राजनीतिक दल के नेता की मृत्यु के बाद उसके भीतर सत्ता संघर्ष को दिखाती है। फिल्म में एक आश्चर्यजनक मोड़ आता है जब एक रहस्यमय आदमी सत्ता में आ जाता है। कलाकारों में विवेक ओबेरॉय, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और इंद्रजीत सुकुमारन शामिल हैं।