Pushpa 2: ‘पुष्पा 2‘ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड देखा जाता है। फैन्स एक-एक दिन इसके सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन का एक्शन और रश्मिका मंदाना की क्यूट अदाएं देखने के लिए वे फिर से बेताब हैं। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई कि क्रू में बदलाव के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है। अब इस पर फिल्म की टीम की ओर से जो जवाब आया है उसे जानकर आप खुश हो जाएंगे।
क्या टलेगी ‘पुष्पा 2‘?
मेकर्स ने ‘पुष्पा 2‘ की रिलीज डेट 15 अगस्त घोषित की है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म अपने समय से नहीं टलेगी और उसी दिन रिलीज होगी। फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, ‘पुष्पा 2‘ 15 अगस्त को रिलीज होगी। यह पहला कमिटमेंट है।‘ एक अन्य सूत्र ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि ‘अल्लू अर्जुन इस महीने फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे और जून तक बाकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी इसलिए फिल्म के लेट होने की कोई संभावना ही नहीं है।‘
तय समय पर होगी रिलीज
जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म के एडिटर बदल दिए गए तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। सूत्रों में से एक ने दावा किया कि, ‘गेम के आखिर में क्रू में बदलाव करना मुश्किल होगा।‘ कू ने इस पर कन्फर्म करने से इनकार कर दिया कि क्या एंटनी अभी भी फिल्म से जुड़े हुए होंगे।
एडिटर के बदलने का दावा
इससे पहले वेब पोर्टल पीपिंग मून ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ‘पुष्पा 2‘ में आखिरी वक्त में क्रू में बदलाव किया गया है। एडिटर एंटनी रूबेन डेट्स के चलते फिल्म से हट गए हैं। एंटनी ने ‘पुष्पा: द राइज‘, ‘जवान‘, ‘बिजिल‘ और ‘विवेगम‘ जैसी फिल्मों को एडिट किया है। वो वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉनी‘ से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने एक और फिल्म को भी कमिटमेंट कर दिया है। इस वजह से ‘पुष्पा 2‘ के लिए उनके पास डेट्स नहीं है।
सुकुमार और अल्लू अर्जुन ने राष्ट्रीय अवॉर्ड विजेता नवीन नूली के साथ बातचीत की है। नवीन ने इससे पहले सुकुमार के साथ काम किया हुआ है। उन्होंने अल्लू अर्जुन की तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘अला वैकुंठपुरमुलू‘ को एडिट किया है।
क्या थी कहानी
‘पुष्पा 2: द रूल‘ सुकुमार निर्देशित 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज‘ की सीक्वल है। फिल्म में अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं जो पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवल सिंह शेखावत के रोल में हैं। पहली फिल्म में पुष्पा को एक दिहाड़ी मजदूर से रेड सैंडर्स तस्कर बनते हुए दिखाया गया। सीक्वल में वो अपने पावर को बनाए रखने के लिए संघर्ष करेगा।
हिट हुआ टीजर
‘पुष्पा 2‘ के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर टीजर रिलीज किया जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। टीजर में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने दिखे और उनके चेहरे पर ब्लू और रेड कलर लगा हुआ था। उन्होंने हैवी मेकअप किया और हैवी ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी। वीडियो में वो गुंडों को मारते हुए देखे गए।
पहले से काफी बड़ी होगी फिल्म
बाद में पिंकविला से बात करते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा कि ये फिल्म पहले और बड़ी होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं वादा कर सकती हूं कि पुष्पा 2 काफी बड़ी फिल्म होगी। हमने पहली फिल्म कमाल का दिया था। पार्ट 2 के लिए हमारी एक जिम्मेदारी है क्योंकि लोगों को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। हम लगातार जानते हुए जुटे हुए हैं।‘
इतने करोड़ में बिके थियेटर के राइट्स
‘पुष्पा 2‘ को लेकर जिस तरह की एक्साइटमेंट देखी जा रही है उसमें कोई शक नहीं है यह भी ब्लॉकबस्टर होगी। हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ‘पुष्पा ‘2 के थियेटर के राइट्स अनिल थडानी ने 200 करोड़ में हासिल किए।