Poonam Pandey: पूनम पांडे विवादों और बोल्ड अदाओं से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो कुछ भी करती हैं उसे उनका पब्लिसिटी स्टंट मान लिया जाता है। एक बार उनका बाथरूम वीडियो लीक हुआ था जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। वायरल क्लिप में वो नहाते समय डांस करती नजर आई थीं। बाद में यूट्यूब ने वीडियो ब्लॉक कर दिया था। अब सालों बाद पूनम पांडे ने अपने उस लीक वीडियो पर बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि उनका ये वीडियो उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने लीक किया था।
‘कभी भूल नहीं पाऊंगी’
पूनम ने Hauterrfly के साथ एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनके एक एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने ऑनलाइन पोस्ट किया था। उन्होंने उस शख्स का नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने उस घटना को याद करते हुए कहा कि वो इसे कभी भूल नहीं पाएंगी।
रोते हुए पहुंचीं पिता के पास
पूनम ने आगे कहा, ‘मुझे अब भी याद है और मैं कभी नहीं भूलूंगी। हमारे बीच लड़ाई हुई थी और मुझे खुद को बचाना था। उसने एक ट्रिमर उठाया और वो मेरे बाल काटना चाहता था। किसी तरह मैंने उसे छीन लिया। मैं कैसे करके कमरे से भागी लेकिन मैं अपना फोन ले जाना भूल गई क्योंकि मुझे खुद को बचाना था।‘
वो आगे बताती हैं, ‘फिर मैं घर पहुंची। मैंने अपने पिता से बात की। मैंने उन्हें बताया कि क्या-क्या हुआ तब जाहिर है उन्होंने मुझे रोते हुए देखा। उन्होंने उस आदमी को बुलाया और कहा, क्या कर रहा है तू मेरी बेटी के साथ? ‘
वीडियो पोस्ट करने की दी थी धमकी
पूनम ने बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें वीडियो लीक की धमकी दी थी लेकिन उन्होंने सोचा कि वो इतना नीचे कभी नहीं गिरेगा। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘उसने मेरे पिता के फोन से मुझसे बात की और कहा अगर तुम वापस नहीं आई तो मैं तुम्हारे इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट करूंगा। मैंने कहा मैं वापस नहीं आऊंगी। उसने कहा तुम्हें मुझ पर भरोसा नहीं है। मैं भगवान की कसम खाती हूं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो ऐसा करेगा। मुझे लगा वो इतना नीचे नहीं गिरेगा। हो सकता है कि तुम जानवर हो लेकिन कम से कम तुममें इतनी शराफत तो होगी कि मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूं। उसने पोस्ट कर दिया।‘
पूरी घटना से जूझी
इसके बाद पूनम ने कहा कि ‘वीडियो लीक होने के बाद जो सबसे बुरा हुआ वो ये बात है कि उस वीडियो को पोस्ट करने के बाद उसके दोस्तों के फोन उसके पास आ रहे थे कि तू तो रॉकस्टार है बॉस, तू तो हीरो बन गया जबकि मैं इससे जूझ रही थी।‘
पूनम का पब्लिसिटी स्टंट
इससे पहले 2 फरवरी 2024 को पूनम पांडे उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उनके इंस्टाग्राम पर उनकी टीम की ओर से पोस्ट किया गया कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत हो गई। हर कोई इससे हैरान रह गया लेकिन जल्द ही पूनम सामने आईं और बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के अवेयरनेस के लिए ऐसा किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस पब्लिसिटी स्टंट पर नाराजगी जताई।
वीडियो में दी सफाई
पूनम ने बाद में वीडिया में कहा, ‘मैं यहां हूं, जिंदा। मुझे सर्वाइकल कैंसर का दावा गलत था लेकिन दुर्भाग्य से यह दावा हजारों भारतीयों के साथ है जो इस बीमारी से जूझ रही हैं और उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। कुछ अन्य कैंसर की अपेक्षा सर्वाइकल कैंसर से मरीज को बचाया ज सकता है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान ना जाए। आइए जागरूकता के साथ-साथ एक दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें।‘ बाद में पूनम ने ये सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे।