Gurucharan Singh Returned: एक महीने बाद घर लौटे ‘तारक मेहता‘ के गुरुचरण सिंह, कहां थे इतने दिन?

Gurucharan Singh Returned: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आए गुरुचरण सिंह वापस लौट आए हैं। 22 अप्रैल से वो लापता थे जिसके बाद परिवार के लोग, करीबियों और फैन्स लगातार चिंता में थे। दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के एंगल से जांच की शुरुआत की थी। फिर ऐसी भी जानकारी आई कि उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब जब वो घर वापस लौट आए हैं तो सभी ने राहत की सांस ली है।

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
इतने दिनों से गुरुचरण सिंह रहस्यमय तरीके से लापता रहे और अब वो शुक्रवार को वापस घर आ गए हैं। पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि वो धार्मिक यात्रा पर थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने गुरुचरण और पुलिस के साथ एक फोटो शेयर की। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कहा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह 17 मई को घर वापस आए हैं। वो 22 अप्रैल से मिसिंग थे। पुलिस ने उनका बयान कोर्ट में दर्ज करा दिया है। गुरुचरण सिंह ने कहा कि वो आध्यात्मिक यात्रा पर घर से दूर गए थे।‘

Gurucharan Singh Returned

गुरुद्वारा में रुके थे गुरुचरण
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुचरण ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो सांसारिक जीवन छोड़ चुके थे और धार्मिक यात्रा पर थे। पिछले कुछ दिनों में वो अमृतसर और लुधियाना समेत कई शहरों के गुरुद्वारों में रुके थे। हालांकि बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें घर लौट जाना चाहिए।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि गुरुचरण मेडिटेशन करने वाले एक संप्रदाय के अनुयायी थे। उन्होंने मेडिटेशन के लिए हिमालय जाने में भी रुचि दिखाई थी। दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था और उनकी तलाश की जा रही थी।

22 अप्रैल से थे लापता
गुरुचरण के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं। 22 अप्रैल को वो दिल्ली से मुंबई के लिए निकले लेकिन वो शहर नहीं पहुंचे। उसके बाद परिवार को चिंता हुई और उनके पिता हरजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वो 22 अप्रैल से लापता हैं।

Gurucharan Singh Returned

एयरपोर्ट के बाहर सीसीटीवी में हुए कैद
22 अप्रैल को एक्टर को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन वो फ्लाइट में नहीं चढ़े और लापता हो गए। उनका फोन नंबर 24 अप्रैल तक सक्रिय था जिसके जरिए कई लेन-देन किया गया था। जिस दिन वो लापता हुए उस दिन एयरपोर्ट के बाहर सीसीटीवी फुटेज में एक्टर अपनी पीठ पर एक बैग लेकर चलते हुए दिखाई दिए।

आर्थिक तंगी के बारे में पिता को नहीं जानकारी
जब गुरुचरण के आर्थिक तंगी की बात सामने आई तो उनके पिता हरजीत ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे अपने बेटे की आर्थिक स्थिति के बारे में नहीं पता था। उसने मुझे कुछ नहीं बताया। मुझे भरोसा है कि अगर पुलिस को कुछ जानकारी मिलती है तो इस बारे में बताएंगे।‘ इतने दिनों तक जब उनके बेटे का पता नहीं चल रहा उनकी उम्मीद टूटती जा रही थी।
रिपोर्ट थी कि गुरुचरण कई बैंक अकाउंट चला रहे थे। उन्होंने कई क्रेडिट कार्ड से पैसों का लेन-देन किया। उन्होंने एटीएम से 14 हजार रुपये निकाले थे।

Gurucharan Singh Returned

फिल्म सेट पर पहुंची थी पुलिस
गुरुचरण के मामले की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस मुंबई भी पहुंची थी जहां उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ के मेकर्स से पूछताछ की। उन्होंने कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जो गुरुचरण के करीबी थे। ऐसी खबर थी कि शो के मेकर्स ने उनका बकाया नहीं चुकाया था लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक्टर को पहले ही पैसा का भुगतान कर दिया गया था।

Leave a Reply