Sonakshi Sinha: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में बड़े सेट, लंबी-चौड़ी स्टाकास्ट देखने को मिली। मुख्य कलाकारों में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बादुशा हैं। सीरीज को इतना पसंद किया जा रहा है। सभी कलाकार और टीम बेहद खुश है। इस बीच सोनाक्षी सिनेमा ने खुलासा किया कि उन्होंने ’हीरामंडी ’ देखने के बाद को-स्टार मनीषा कोइराला से माफी मांगी है।
मनीषा से हुईं इम्प्रेस
सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की गुड बुक्स में शामिल होने की कोशिश नहीं की थी। इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए सोनाक्षी ने मनीषा के बारे में कहा, ’मुझे उनसे प्यार है। मैंने पूरी सीरीज देखने के बाद मैंने उनसे माफी मांगी। मुझे लगा, मैंने ये कैसे किया? मेरी ये मजाल कहां से आई? वो कमाल की हैं और यही खूबसूरती है कि आपके सामने इतनी अच्छी एक्टर हैं जो आपको और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। मनीषा कोइराला को हम देखते हुए बड़े हुए हैं। उन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि मैं उनके सामने हूं इसलिए कुछ अच्छा करूं। एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करने में बहुत एंजॉय किया। मुझे मनीषा मैम के साथ काम करने में मजा आया।’
भंसाली पर बोलीं सोनाक्षी
शो की शूटिंग के दौरान भंसाली के बारे मे सोनाक्षी ने कहा, ’मैंने उनके गुड बुक्स में रहने की कोशिश नहीं की। वो खुद एक आर्टिस्ट हैं इसलिए मुझे पता था कि केवल एक चीज उन्हें इम्प्रेस करेगी वो अच्छा काम। उन्हें मेरे साथ बहुत सारे सीन शूट नहीं करने थे लेकिन फिर उन्होंने एक सीन शूट किया और वापस आते रहे। हमने सेट पर एक खूबसूरत रिश्ता बनाया जहां मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। मुझे पता था कि अगर मैंने खुद पर दबाव डाला तो मैं कुछ गड़बड़ कर दूंगी। मैंने खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया और अपना बेस्ट दिया। उन्होंने इसे देखा और सराहना की।’
8 एपिसोड की इस सीरीज में सोनाक्षी ने मां-बेटी का डबल रोल किया। ’हीरामंडी’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई।
सोनाक्षी की आने वाली ये फिल्में
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आदित्य सरपोतदार की हॉरर कॉमेडी फिल्म ’काकुड़ा ’ में नजर आएंगी। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में रितेश देशमुख और साकिब सलीम हैं। इसके अलावा उनके पास ’निकिता रॉय’ है।
कैंसर को मात देकर की ये फिल्में
मनीषा कोइराला ने ’हीरामंडी ’ में मल्लिकाजान का किरदार निभाया है। हीरामंडी पर उसका राज चलता है। मनीषा ने इससे पहले भंसाली के साथ फिल्म ’खामोशी’ की थी। एक्ट्रेस कैंसर से जूझ चुकी हैं और उसके बाद मजबूती के साथ वापस इंडस्ट्री में लौटीं। उसके बाद वो ’डियर माया’ और ’संजू ’ में नजर आईं।
कैंसर से लड़कर मनीषा की वापसी
अपनी वापसी पर मनीषा ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा, ’मुझे पता है कि शरीर और दिमाग जुड़े हुए हैं। अभी भी मैं कभी-कभी डिप्रेशन में काम करती हूं। ईमानदारी से कहूं तो जब मैं हीरामंडी कर रही थी तो मैं काफी परेशान थी। मेरा मूड बदल गया और मैं बस चाहती थी यह फेज गुजर आए तो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दूं।’
’जिंदगी खुद सिखा देती है’
उन्होंने आगे कहा, ’जिंदगी में इतना कुछ दिया है उसकी आभारी हूं। एक ऐसा करियर जिसमें कई खूबसूरत पल आए, बहुत अच्छे किरदार मिले, बेस्ट डायरेक्टर्स और दोस्ती देखी। समय की कसौटी पर ये खरी उतरी। भगवान की कृपा से मुझे यह मौका मिला है। कैंसर से जूझने के बाद ये मेरा दूसरा जीवन हैं। मैंने जिंदगी का सबेस लो फेज देखा और कई गलत रास्ते भी लिए। जिंदगी अपने उतार-चढ़ाव के साथ बहुत कुछ सीखा देती है।’