ग्लैमर वर्ल्ड में कास्टिंग काउच को लेकर खबरें आती रहती हैं। बॉलीवुड और टीवी सीरियल में काम करने के नाम पर एक्टर्स से कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा जाता है। टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस को भी इसका सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया था कि पहले तो उन्हें समझ नहीं आया कि सामने बैठा शख्स किस बारे बोल रहा है। यह एक्ट्रेस माही विज हैं। माही ने सीरियल ‘लागी तुझसे लगन‘, ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज‘ और ‘बालिका वधु‘ में काम किया है।
कास्टिंग काउच का किया सामना
माही विज को करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच में फंसाने की कोशिश की गई। टेली मसाला के साथ बातचीत में माही ने खुलासा किया कि जब वो गलत ऑडिशन में पहुंच गईं। उन्हें जुहू में एक जगह बुलाया गया। वो जिस शख्स से मिलीं उसने उन्हें अपना रेट कार्ड तय करने के लिए कहा।
शख्स की बातें सुनकर रह गईं हैरान
माही विज ने कहा, ‘वो हमें एल्बम में फोटोज दिखा रहा है और फिर रेड कार्ड दिखा रहा है। फिर उसने बोला इधर आपकी फोटो लग जाएगी और आपका रेट कार्ड बन जाएगा। मैंने कहा, निगेटिव नहीं सोचते हैं तो मैंने पूछा हर दिन शूट करेंगे, उसका है? उसने कहा नहीं, नहीं, रेट कार्ड, आप क्रूज पे जाओगे, तो मैंने कहा परफॉर्मेंस के लिए, उसने कहा नहीं नहीं, आप समझो ना।‘
कार से निकलकर भागीं
माही ने याद कहते हुए कहा कि उस शख्स की बातें सुनकर वो और उनकी बहन को रियलिटी का पता चला और वो समझ गईं कि असल में उसका क्या मतलब था। वो कार में बैठी थीं। उनकी बहन ने उस आदमी के बाल पकड़ लिए थे। वे दोनों अपनी पूरी ताकत से कार से बाहर निकलकर भागे और फिर कभी उस आदमी से संपर्क नहीं किया।
निजी जिंदगी की खास बातें
माही ने साल 2011 में एक्टर जय भानुशाली से शादी की। शादी के 9 साल बाद आईवीएफ से वो मां बनीं। उन्होंने बेटी तारा को जन्म दिया। इससे पहले कपल ने 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। माही ने खुलासा किया था कि आईवीएफ से उनके जुड़वा बच्चे होने वाले थे लेकिन दूसरे बच्चे की मौत हो गई।
आईवीएफ से मां बनने की जर्नी
माही ने अपने व्लॉग में आईवीएफ जर्नी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने रिपोर्ट एक दोस्त के मेल के जरिए मांगी थी, ना कि जय के मेल के जरिए। लेकिन मेरे दोस्त को समझ नहीं आया और उसने इसे जय को भेज दिया। जय ने मुझे बताया कि मैं जुड़वा बच्चों से प्रेग्नेंट हूं। मैंने रोना शुरू कर दिया। मैंने अपने माता-पिता और करीबी दोस्तों को बताया। पहले ट्राईमेस्टर में मैं केवल सोनोग्राफी के लिए जाती थी और एक नर्स मुझे इंजेक्शन देने के लिए घर आती थी।‘
एक बच्चे की हो गई मौत
अपने जुड़वा बच्चों में से एक की मौत पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘आईवीएफ में कई बच्चे के होने की संभावना होती है। हमारी तारू (तारा) A+ थी और दूसरा बच्चा A। बच्चा बच नहीं सका। मैं प्रार्थना कर रही थी कि उन दोनों का होना हमारी किस्मत में नहीं है लेकिन कम से कम एक तो हमारे साथ होनी चाहिए।‘
सरोगेसी से क्यों नहीं बनीं मां
एक फैन ने पूछा कि उन्होंने सरोगेसी क्यों नहीं अपनाया तो माही ने जवाब दिया, ‘हमारे मन में सरोगसी था। पहले डॉक्टर ने मुझसे कहा तुम अपना शरीर क्यों खराब करना चाहती हो? मुझे थोड़ा अजीब लगा लेकिन मैं इसे खुद करना चाहती थी। हां अगर मैं सफल नहीं होती तो फिर सरोगेसी का रास्ता अपनाती।‘
माही आखिरी बार 2020 में सीरियल ‘मुझसे शादी करोगे‘ में नजर आई थी। इसमें वो मेहमान भूमिका में थीं।