Bigg Boss OTT 3 Promo Released: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का प्रोमो रिलीज, जानें कब से शुरू होगा शो

Bigg Boss OTT 3 Promo Released: ‘बिग बॉस‘ के अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। केवल टीवी पर ही नहीं ओटीटी पर भी शो को लाखों लोग देखते हैं। पिछले कुछ समय से ऐसी चर्चा बनी थी कि सीजन 3 इस साल नहीं आएगा लेकिन मेकर्स ने जल्द ही साफ कर दिया कि सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ के एक टीजर वीडियो के साथ मेकर्स ने एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। शो को जियो सिनेमा पर देख पाएंगे। निश्चित रूप से फैन्स के लिए यह न्यूज काफी एक्साइटमेंट वाली है।

प्रोमो वीडियो रिलीज
‘बिग बॉस ओटीटी 2‘ के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव थे। वहीं सीजन 1 को दिव्या अग्रवाल ने जीता। जियो सिनेमा पर ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ जून महीने से स्ट्रीम होगा। हालांकि अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। प्रोमो वीडियो में पिछले के सीजन के कुछ क्लिप दिखाए गए हैं।

Bigg Boss OTT 3 Promo Released

खास पलों की दिखी झलक
प्रोमो में पिछले कुछ सालों में शो के कई झगड़ों, बहस और खास पलों को दिखाया गया है। एल्विश यादव के झगड़ों से लेकर शहनाज गिल का ‘साडा कुत्ता‘ टॉमी का डायलॉग तक वीडियो में है। वॉयसओवर के साथ कहा गया है, ‘ये वायरल मोमेंट सब भूल जाओगे, बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन देखकर बाकी सब भूल जाओगे क्योंकि ये सीजन होगा खास, एकदम झक्कास।‘

यूजर्स हुए एक्साइटेड
जियो सिनेमा के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन देखकर सब भूल जाओगे। बिग बॉस ओटीटी 3 आ रहा है इस जून में जियो सिनेमा प्रीमियम पर।‘ पोस्ट में एक यूजर ने कमेंट में कहा, ‘सीजन आएंगे जाएंगे लेकिन अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान, बिग बॉस ओटीटी 2 का किंग है। सबको हमेशा याद रखेगा।‘ एक यूजर ने कमेंट में कहा, ‘ये गलत है कि बिग बॉस जिसकी वजह से तुम्हारा ओटीटी 2 सबे ज्यादा मशहूर हुआ तुम उसी को भूल जाने की बात कर रहे हो।‘Bigg Boss OTT 3 Promo Releasedसलमान करेंगे होस्ट
बीते महीने एंडेमॉल शाइन इंडिया ने आने वाले सीजन की घोषणा करते हुए सलमान खान का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘एंटरटेनमेंट और ड्रामा के लिए तैयार हैं? नीचे कमेंट कर बताएं कि कौन-कौन बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 देखना चाहता है।‘
यह ऐलान सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटनाओं के बीच की गई थी।

कौन-कौन लेंगे हिस्सा
‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ के लिए कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। एंफ्लुएंसर और मॉडल अदनान शेख पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अदनान जब शो में आएंगे तो यह और एक्साइटमेंट से भरा हो जाएगा।

‘दिल मिल गए‘ एक्टर पंकित ठक्कर बिग बॉस में नजर आएंगे। इससे पहले के सीजन के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था लेकिन शेड्यूल की वजह से वो शो नहीं कर पाए थे।

पंजाबी एक्ट्रेस दिलबर आर्या के भी ‘बिग बॉस ओटीटी‘ में हिस्सा लेने की चर्चा है। अभी तक उन्होंने इस बारे में ऐलान नहीं किया है। जल्द ही फैन्स को कोई सरप्राइज मिल सकता है।

11

सोशल मीडिया सेंसेशन रियाज अली पॉपुल क्रिएटर्स में से हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वो भी शो में नजर आएंगे। ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ के लिए उन्हें भारी भरकम फीस ऑफर की गई है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम भी ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ के लिए सामने आ रहा है। अभी यह जानकारी नहीं है कि क्या उन्होंने हां कह दिया है या नहीं। अगर वो शो को स्वीकार करती हैं तो हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट में से होंगी।

11

‘बिग बॉस ओटीटी 2‘ फेम फलक नाज की बहन शफक नाज को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। अभी तक शफक का नाम कन्फर्म नहीं है।

Leave a Reply