Bhabi Ji Ghar Par Hai Actor Feroz Khan Passed Away: एक्टिंग की दुनिया से एक दुखद खबर आई है। भाबी जी घर पर हैं के एक्टर फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 23 मई, गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कन्फर्म किया है। फिरोज खान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले थे। उन्हें अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने के लिए जाना जाता है। कई टीवी सीरियल में वो अमिताभ के लुक में दिखते थे।
दोस्त ने किया कन्फर्म
फिरोज खान के दोस्त दुर्गा रहिकवार ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की जानकारी दी। दुर्गा को शाहरुख खान की मिमिक्री करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिरोज के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें कपिल शर्मा भी नजर आ रहे हैं। दुर्गा ने कैप्शन में लिखा, ‘आज हमारे बीच फिरोज खान भाईजान (जूनियर अमिताभ बच्चन) नहीं रहे।‘
कुछ समय पहले कार्यक्रम में हुए थे शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोज कुछ समय से बदायूं में थे और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे। वो सोशल मीडिया के लिए रील बनाने में बिजी थे। उनकी आखिरी परफॉर्मेंस 4 मई को बदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में थे। उस कार्यक्रम में उन्होंने वहां पर अमिताभ बच्चन के लुक में कपड़े पहने हुए थे और दर्शकों का मनोरंजन किया। बताया जा रहा है कि फिरोज को बदायूं में दफनाया जाएगा।
एक दिन पहले शेयर किया था रील
फिरोज खान को ‘भाबी जी घर पर हैं‘ शो से प्रसिद्धि मिली। उन्होंने इसके अलावा ‘जीजा जी छत पर हैं‘, ‘साहब बीबी और बॉस‘ और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ जैसे शोज में काम किया। फिरोज ने अदनान सामी के सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे‘ में एक्टिंग कर प्रसिद्धि पाई थी। एक दिन पहले बुधवार को फिरोज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया था जिसमें वो ‘कुली‘ के अमिताभ बच्चन की तरह तैयार हुए थे।
कम उम्र से शुरू की मिमिक्री
साल 2013 में ‘द बिग इंडियन पिक्चर‘ के साथ बातचीत में फिरोज ने खुलासा किया था कि वो 15 साल के थे जब उन्होंने पहली बार दूसरों के सामने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की थी। फिल्म ‘दीवार‘ से उन्हें प्रेरणा मिली थी। वो एक पान की दुकान पर रुकते थे और अमिताभ की आवाज में पान मांगते थे जिसकी वजह से आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी। जल्दी ही उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी और उन्हें कार्यक्रमों में बुलाया जाने लगा।
सदमे में हैं सौम्या
‘भाबी जी घर पर हैं‘ कि एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने फिरोज खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यह दुखद और चौंकाने वाली खबर है। वो बहुत यंग थे और दुनिया छोड़कर चले गए। उनके साथ बहुत कम काम किया लेकिन मुझे याद है कि वो शांत, सौम्य और सेट पर बहुत रेस्पेक्टफुल थे। वो बहुत टैलेंटेड थे। मैं वो एपिसोड कभी भूल नहीं सकती जब वो अमिताभ बच्चन बने थे। वो एपिसोड बहुत मजेदार था और वो फनी थे। जब हम सीन करते थे हम खूब हंसते थे। धोबी के रूप में वो बहुत खास थे। जैसा कि मैंने कहा उनके साथ किए गए सारे सीन मेरी आंखों के सामने घूमने लगे। उफ्फ ये बहुत दुखद है। मैं चाहती हूं कि यह सब अफवाह हो।‘
2 साल पहले दीपेश भान का हुआ निधन
इससे पहले ‘भाबी जी घर पर हैं‘ के एक्टर दीपेश भान का 22 जुलाई 2022 को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। वो केवल 43 साल के थे। शो में उन्होंने मलखान खान का किरदार निभाया था। दीपेश भान सुबह क्रिकेट खेल रहे थे जहां अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई।