Ajay Devgn and R Madhavan: ‘शैतान‘ के बाद इस फिल्म में काम करेंगे अजय देवगन और आर माधवन, जून में शुरू होगी शूटिंग

Ajay Devgn and R Madhavan: अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान‘ 8 मार्च को रिलीज हुई थी। इस हॉरर फिल्म को काफी पसंद किया गया और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 149 करोड़ की कमाई की। सभी ने आर माधवन की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की। सिनेमाघरों के बाद जब यह नेटफ्लिक्स पर आई तो कई हफ्ते तक पहले नंबर पर ट्रेंड करती रही। ‘शैतान‘ की सफलता के बाद अजय देवगन और आर माधवन फिर से एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं।

इस फिल्म में करेंगे काम
‘शैतान‘ के ट्रेलर लॉन्च के वक्त आर माधवन ने अजय देवगन की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि अजय देवगन में कोई इनसिक्योरिटीज नहीं है और दूसरे एक्टर्स को हमेशा प्रोत्साहित करते हैं। दोनों इस बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे‘ के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं।

Ajay Devgn and R Madhavan

अलग दिखेगी केमेस्ट्री
अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला ने सूत्रों के हवाले बताया कि लव रंजन और उनकी टीम ने आर माधवन को कास्ट किया है। सूत्र ने कहा, ‘अजय देवगन और आर माधवन का शैतान में आमना-सामना था और अब 2025 में दोनों फिर से दे दे प्यार दे 2 में काम करेंगे। इस बार उनकी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री बिल्कुल बदली होगी।‘ सूत्र के मुताबिक, ‘माधवन ने तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी के बाद से कोई हल्की फुल्की रोमांटिक कॉमेडी नहीं की। उन्होंने दे दे प्यार दे 2 के ऑफर को तुरंत स्वीकार कर लिया। मेकर्स फिल्म में एक फ्रेश एनर्जी ला रहे हैं।‘

कब से शुरू होगी शूटिंग
‘दे दे प्यार दे 2‘ को अंशुल शर्मा इस साल जून में शूटिंग करेंगे। फिल्म को 1 मई 2025 में रिलीज करने की योजना है। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां ‘दे दे प्यार दे‘ खत्म हुई थी। दोनों एक्टर्स के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं।

r madhavan

फिल्म की खास बातें
बता दें कि ‘दे दे प्यार दे‘ 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, रकुल प्रीत सिंह, जावेद जाफरी, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ, सनी सिंह और कुमुद मिश्रा थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 143 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को अकीव अली ने डायरेक्ट किया। प्रोड्यूसर भूषण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग थे।

‘शैतान‘ की कहानी
‘शैतान‘ की बात करें तो माधवन और अजय के साथ एक्ट्रेस ज्योतिका थीं। फिल्म में अजय देवगन और ज्योतिका अपने दोनों बच्चों के साथ रहते हैं। एक दिन माधवन का किरदार उनके घर आता है कपल की बेटी पर काला जादू कर देता है। अजय देवगन किस तरह से काला जादू से परिवार को बचाते हैं यही कहानी है। निगेटिव किरदार में माधवन को देखकर हर कोई हैरान था।

11

अजय देवगन पर क्या बोले थे माधवन
आर माधवन ने कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में अजय देवगन के बारे में कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी अजय सर जैसे को-स्टार के साथ काम नहीं किया है।‘ वो आगे कहते हैं, ‘उन्हें खुद पर बहुत ज्यादा भरोसा है। पिछले चार महीनों में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वो फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। वो ज्यादा बड़ा रोल ले सकते थे।‘

माधवन ने आगे कहा, ‘वो एक प्रोड्यूसर हैं, वो एडिट के दौरान थे, जब हम शूटिंग कर रहे थे तो फिल्म का नाम तय नहीं था। हम सोच रहे थे कि सबसे अच्छा टाइटल क्या है और वे शैतान टाइटल लेकर आते हैं और मुझे शैतान बना देते हैं। मुझे लगा कि मैं फिल्म में निगेटिव की भूमिका निभा रहा हूं और मैंने इसे काफी एंजॉय किया।‘

 

Leave a Reply