Dalljiet Kaur Post: तलाक की खबरों के बीच दलजीत कौर का पोस्ट, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर लिखा- आप किसे…

Dalljiet Kaur Post: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मार्च 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी। सात फेरों के बाद वो केन्या शिफ्ट हो गईं और नई जिंदगी की शुरुआत की। जल्द ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें होने लगीं और कुछ महीनों बाद वो भारत लौट आईं। दलजीत ने इस पर चुप्पी बनाए रखी कि आखिर पति से अलग होने की उनकी वजह क्या है। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया जिसके बाद चर्चाएं होने लगीं कि आखिर उनका इशारा किसकी ओर है।

पोस्ट हुआ वायरल
दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा क्रिप्टिक पोस्ट किया। उन्होंने फैन्स से पूछा कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आपके क्या विचार हैं? फिर उन्होंने पूछा कि इसके लिए वो किसे दोषी मानते हैं और उन्होंने 3 ऑप्शन दिए- लड़की, हसबैंड या पत्नी।

Dalljiet Kaur

अलग होने पर साधी चुप्पी
दलजीत ने अभी तक अपने अलगाव की खबरों पर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी ने फिर से सभी को चौंका दिया कि क्या उनके और उनके पति निखिल पटेल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। उनके अलग होने की खबरें पहली बार इस साल फरवरी में आईं जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की सभी तस्वीरें हटा दी थी। यही नहीं उन्होंने अपने नाम से ‘पटेल’ भी हटा दिया।

शादी के बाद शुरू हुई गड़बड़
इससे पहले ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि दलजीत और निखिल को अपनी शादी के तुरंत बाद समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्हें अहसास हुआ कि उनके बीच आपसी सामंजस्य नहीं है। सूत्र ने कहा, ‘शुरुआत में उनकी शादी में सब कुछ ठीक लग रहा था लेकिन यह थोड़े समय के लिए ही था। इसके बाद कपल के बीच समस्याएं पैदा हो गईं। दलजीत और निखिल को एहसास हुआ कि वो एक दूसरे के लिए नहीं बने। पिछले दो महीनों में हालात और भी खराब हो गए। अगर समस्याएं बनी रहीं तो अलग होने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं रहेगा।‘

Dalljiet Kaur

प्राइवेसी का सम्मान करने का किया अनुरोध
दलजीत ने तलाक की अफवाहों पर कोई सफाई नहीं दी लेकिन उनकी टीम ने एक बयान जारी कर सभी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया था। बयान में कहा गया, ‘दलजीत बेटे जेडन के साथ इस समय पिता की सर्जरी के लिए भारत में हैं और उसके बाद मां की भी सर्जरी हुई है जिसके लिए उनका पास रहना जरूरी था। इसके अलावा मैं सिर्फ इतना बताना चाहूंगा कि दलजीत फिलहाल किसी भी बात पर कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगी क्योंकि बच्चे भी हैं। कृपया उनके बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करें।‘

शालीन से हुई थी पहली शादी
दलजीत की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने बिग बॉस फेम शालीन भनोट के साथ शादी की थी। 2015 में वो अलग हो गए। दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शालीन और दलजीत टीवी शो ‘कुलवधू’ के सेट पर मिले थे। दोनों के बीच दोस्ती हुई और वहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। उनकी कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म जैसी थी। 2009 में शालीन और दलजीत में शादी की थी।

Dalljiet Kaur

शालीन की मां नहीं थीं खुश
नवंबर 2013 में कपल के बेटे जेडन का जन्म हुआ। कुछ समय बाद उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं और इससे उनके फैन्स का भी दिल टूट गया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दलजीत ने बताया कि शालीन की मां शादी के बाद उनसे बात नहीं करती थीं। वो शादी में मिले गिफ्ट से खुश नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘शादी के दूसरे दिन से ही हमारी शादी में गड़बड़ियां होने लगीं। मेरी सास ने मुझसे बात करना बंद कर दिया था क्योंकि वो शादी में मिले गिफ्ट से खुश नहीं थीं। हम दोनों का स्टेटस काफी अलग है और उन्हें इस बारे में सबकुछ पता था। मेरे पिता की 3 बेटियां हैं और वो इतना खर्चा नहीं उठा सकते थे जितना वो उम्मीद कर रहे थे।‘

Leave a Reply