Hardik Pandya Natasa Stankovic Love Story: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के अलग होने की खबरों ने तब जोर पकड़ा जब नताशा ने इंस्टाग्राम हैंडल से ’पांड्या’ सरनेम हटा दिया। उनके फैन्स को यह जानकर तगड़ा झटका लगा। यही नहीं नताशा ने इंस्टाग्राम से हार्दिक के साथ की फोटोज भी डिलीट कर दीं। उन्होंने केवल उन फोटोज को ही रखा जिसमें उनके साथ उनका बेटा भी है। अभी तक हार्दिक और नताशा ने आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है।
दो बार की थी शादी
मई 2020 में दोनों ने लॉकडाउन के बीच शादी की थी। उनका 3 साल का एक बेटा अगस्त्य पांड्या है। 2023 में कपल ने उदयपुर में फिर से धूमधाम से शादी की थी। तब उन्होंने हिंदी और क्रिश्चियन तरीके से रस्में निभाईं।
कैसे हुई मुलाकात
नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। उस वक्त देर रात हो चुकी थी। जब पहली बार नताशा, हार्दिक से मिलीं तो वो उनसे हाथ मिलाने वाली थीं लेकिन हार्दिक ने उन्हें गले लगा लिया। तब तक वो हार्दिक के बारे में कुछ नहीं जानती थी लेकिन उनका व्यवहार बहुत दोस्ताना लगा।
वहीं नताशा को देखते ही हार्दिक का दिल डोल गया और उन्हें पहली नजर का प्यार हो गया था। दोनों साथ में टेबल पर बैठे और वो उनसे बातें करने लगें।
कैसे चली अलग होने की खबरें
रेडिट पर एक पोस्ट के बाद उनके अलग होने पर सभी का ध्यान गया जिसका टाइटल था, ’नताशा और हार्दिक अलग हो गए? ’ पोस्ट में दावा किया गया कि दोनों एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर नहीं कर रहे हैं। साथ ही आईपीएल 2024 में नताशा की अनुपस्थिति से भी सवाल उठने लगे। पहले हर साल नताशा आईपीएल में हार्दिक का हौसला बढ़ाने पहुंचती थी लेकिन इस बार वो नहीं दिखीं।
पांड्या सरनेम हटाया
पोस्ट में लिखा गया, ’ये सिर्फ अटकलें हैं लेकिन दोनों एक दूसरे की स्टोरीज पर पोस्ट नहीं कर रहे हैं। पहले नताशा के इंस्टाग्राम पर नताशा स्टेनकोविक पांड्या हुआ करता था लेकिन अब उन्होंने उनका नाम हटा दिया है।
आगे पोस्ट में लिखा गया कि ’4 मार्च को नताशा का बर्थडे था लेकिन उस दिन हार्दिक की ओर से कोई पोस्ट नहीं किया गया। उन्होंने अपनी और हार्दिक की साथ की सभी पोस्ट डिलीट कर दी सिवाय उस पोस्ट को छोड़कर जिसमें बेटा अगस्त साथ था। इसके अलावा वो इस साल आईपीएल के वक्त स्टैंड में नहीं दिखाई दीं और ना ही उन्होंने टीम से जुड़ा कोई पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया। हालांकि कुणाल और उनकी पत्नी पंखुड़ी अभी भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हैं। दोनों के बीच निश्चित रूप से कुछ तो गड़बड़ है।’
कई यूजर्स ने कपल का किया सपोर्ट
नताशा और हार्दिक के अलग होने की खबरों ने जब जोर पकड़ा तो कई यूजर्स ने इसे केवल अटकलें बताया। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगा। एक यूजर ने लिखा, ’नताशा ने सभी तस्वीरें नहीं हटाई हैं इसलिए अभी अनुमान लगाना जल्दबाजी है। जहां तक आईपीएल की बात है तो मुझे लगता है कि हार्दिक ने उनसे नहीं आने के लए कहा होगा क्योंकि उनकी पार्टनर होने के चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा था।’
आलीशान तरीके से किया था प्रपोज
हार्दिक ने दुबई में एक याच पर 1 जनवरी 2020 को नताशा को प्रपोज किया था। घुटने पर बैठकर उन्होंने नताशा को डायमंड रिंग पहनाई। क्रिकेटर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ’मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिंदुस्तान। 1.1.2020। #engaged. ’ आगे नताशा ने कैप्शन में लिखा, ’हमेशा के लिए।’