Sanjeeda Shaikh: ‘हीरामंडी’ में संजीदा शेख ने अहम भूमिका निभाई। वेब सीरीज में उन्हें एक्टिंग के लिए जमकर तारीफें मिल रही हैं। संजीदा ने टीवी पर सालों काम किया है। उनके मुख्य शोज में ‘क्या होगा निम्मो का‘, ‘नच बलिए 3‘, ‘पिया का घर प्यारा लगे‘ और ‘इश्क का रंग सफेद‘ सहित अन्य है। ‘हीरामंडी‘ से उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू भी किया है।
लड़की ने की थी छेड़छाड़
संजीदा ने हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया। यह घटना तब हुई जब वो एक नाइट क्लब में थीं। उन्होंने बताया कि उनके साथ एक महिला ने छेड़छाड़ की थी। एक अनजान महिला ने उनके ब्रेस्ट को छुआ था जिससे वो हैरान रह गईं।
Hauterrfly के साथ बातचीत में संजीदा ने कहा, ‘मुझे एक घटना याद है लेकिन वह एक लड़की ने की थी। मैं एक नाइट क्लब में थी। एक लड़की वहां से गुजर रही थी और उसने बस मेरे ब्रेस्ट को छुआ और वो चली गई।‘ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हैरान रह गई थी कि ये क्या हुआ। हमने सुना है कि पुरुष आपकी पीठ पर हाथ रखते हैं, गलत व्यवहार करते हैं लेकिन लड़कियां कोई कम नहीं हैं।‘
‘गलत व्यवहार कोई भी कर सकता है‘
संजीदा ने आगे कहा, ‘अगर आप गलत रास्ते पर हैं तो लड़का हो या लड़की उससे लेना-देना नहीं है, जो भी है वो गलत है। अगर किसी महिला ने आपके साथ गलत किया है तो उसे बताएं क्योंकि मुझे लगता है कि विक्टिम कार्ड खेलना सही तो नहीं है।
तलाक पर बोलीं एक्ट्रेस
इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने तलाक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूं जो इससे उबर पाई। शायद उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत उदास इंसान थीं या मैं बहुत दुखी थी।‘
‘खुद को प्यार करना सीखा‘
उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसे पुरुष हैं और ऐसे पार्टनर हैं जो कोशिश करते हैं कि आपका हौसला गिराया जाए। वो आपसे कहते हैं कि तुम कुछ नहीं कर सकती या फिर वो कहेंगे कि तुम ये नहीं कर पाओगी। ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है। हर रिश्ते में ऐसे फेज आते हैं जब आप खुश होते हैं और ऐसे भी फेज होते हैं जब आप खुश नहीं होते, फिर आप अपनी जिंदगी का फैसला लेते हैं और यही मैंने अपने लिए किया क्योंकि मैंने खुद से प्यार करना शुरू कर दिया और मैंने खुद को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया। यह बहुत बहुत जरूरी है।‘
शादी के 8 साल बाद लिया तलाक
संजीदा ने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर आमिर अली से साल 2012 में शादी की। अगस्त 2020 में कपल ने बताया था कि उनकी एक साल की बेटी आर्या अली है जिसका जन्म सरोगेसी से हुआ। शादी के 8 साल बाद 2020 में संजीदा और आमिर अलग हो गए। बेटी की कस्टडी एक्ट्रेस के पास है।
सिद्धार्थ के साथ आखिरी बातचीत का खुलासा
संजीदा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में ‘बिग बॉस 13‘ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कहा कि उन्हें अपनी सफलता पर भरोसा था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी उनसे (सिद्धार्थ) यह बातचीत उनके निधन से ठीक 3 महीने पहले हुई थी जब कोविड चल रहा था। उन्होंने मुझसे कहा था संजू अब मैं कुछ करूंगा। दर्शकों से बहुत प्यार मिला था और वो फुल कॉन्फिडेंस में था।‘
मौत की खबर सुनकर लगा था झटका
संजीदा और सिद्धार्थ ने टीवी शो ‘जाने पहचाने से… ये अजनबी‘ में काम किया था। संजीदा बताती हैं, ‘मैंने उसके साथ एक साल तक काम किया और जब उसका निधन हुआ तो यह मेरे लिए पर्सनल नुकसान जैसा था क्योंकि मेरी अच्छी दोस्ती थी। मुझे याद है जब मैं अपनी पंजाबी फिल्म के लिए अमृतसर में शूटिंग कर रही थी तो मुझे मेरे एक दोस्त ने फोन कर बताया कि वो नहीं रहा। इस बात को स्वीकार करने में मुझे थोड़ा वक्त लगा लेकिन उस समय मुझे मेरी ताकत का भी एहसास हुआ।‘