Raveena Tandon Attacked: रवीना टंडन पर एक बुजुर्ग महिलाओं सहित तीन महिलाओं पर देर रात गाड़ी चढ़ाने और मारपीट का आरोप लगा था। कुछ महिलाओं ने दावा किया कि वो नशे में थीं और उनके ड्राइवर ने तीन महिलाओं पर गाड़ी चढ़ा दी। उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वो भीड़ के बीच फंसी दिखीं। वो लोगों से गुहार लगाती हैं कि उन्हें धक्का ना दें और मारपीट ना करें। इन सब दावों के बीच अब रवीना के घर के बाहर से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
सीसीटीवी फुटेज रिलीज
रविवार की सुबह यह जानकारी आई कि रवीना के ड्राइवर ने कथित तौर पर तीन महिलाओं को टक्कर मार दी जिसके बाद रवीना के साथ उनका विवाद हो गया। वहीं अब न्यूज 18 से एक सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस लड़ने के लिए नहीं बल्कि अपने ड्राइवर का बचाव करने के लिए बाहर निकली थीं। जैसा कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वो नशे में थीं, ऐसा नहीं है। सीसीटीवी फुटेज जारी कर यह साबित किया गया कि रवीना की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी थी। फुटेज में दिख रहा है कि ड्राइवर ने महिलाओं के पास से कार को घुमा दी।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें:
‘क्यों दर्ज नहीं कराया गया एफआईआर? ‘
इससे पहले एक सूत्र ने न्यूज 18 से कहा कि शनिवार रात 9 बजे के करीब महिलाओं का एक ग्रुप उनके घर के बाहर इकट्ठा हुआ था। सूत्र ने कहा, ‘जिस तरह से इस पूरी घटना को दिखाया जा रहा है वो गलत है। इलाके के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से साबित होता है कि शाम को महिलाओं का एक ग्रुप रवीना के घर के बाहर आया और वो ड्राइवर पर चिल्लाने लगे। उन्होंने लड़ाई शुरू कर दी। वो (रवीना) सिर्फ अपने ड्राइवर की सुरक्षा के लिए उनके साथ शामिल हुईं।‘
रवीना का नहीं आया बयान
सूत्र ने कहा, ‘अगर ड्राइवर ने उन्हें घायल किया था तो उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई? खबरों में जो चल रहा है उसके उलट रवीना नशे में नहीं थीं। इन महिलाओं पर ड्राइवर द्वारा हमला करने की खबर भी झूठी और मनगढ़ंत है।‘ रवीना ने कुछ भी कहने से इनकार किया क्योंकि मामला अब उनके वकील के पास है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें:
रवीना का वीडियो हुआ वायरल
शनिवार की रात को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें महिलाओं के एक ग्रुप को रवीना टंडन के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया था। कथित पीड़ितों में से एक को रवीना से यह कहते हुए सुना गया, ‘तुम्हें रात जेल में बितानी होगी। मेरी नाक से खून बह रहा है। जिसके बाद रवीना लोगों से रिक्वेस्ट कर रही थीं, धक्का मत दो, प्लीज मुझे मत मारो। जब उनकी नजर कैमरे पर पड़ी तो उन्होंने उस शख्स से वीडियो नहीं बनाने के लिए कहा।‘
वर्कफ्रंट की बात
रवीना की पिछली फिल्म ‘पटना शुक्ला‘ थी। इसमें सतीश कौशिक और मानव विज ने अहम भूमिकाएं निभाईं। फिल्म एजुकेशन सिस्टम के स्कैम का खुलासा करती है। फिल्म के बारे में रवीना ने कहा, ‘पटना शुक्ला उर्फ तन्वी शुक्ला की जर्नी उन महिलाओं की कहानी है जो घर को संभालने का साथ वर्कलाइफ भी हैंडल करती हैं। मैंने इस किरदार में अपना एक हिस्सा डाला है।‘ फिल्म को अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया। इसके डायरेक्टर विवेक बुडाकोटि हैं। फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई।
आने वाली फिल्में
रवीना की आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल‘ है। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा सहित अन्य हैं। फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा रवीना के पास फिल्म ‘घुड़चढ़ी‘ है।