Zaheer Iqbal Lifestyle: लग्जरी लाइफस्टाइल, गाड़ियों का शौक; बिजनेसमैन बेटे के पिता हैं जहीर इकबाल

Zaheer Iqbal Lifestyle: बॉलीवुड में जल्द शहनाई बजने वाली है। इस शादी में जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। जी हां, सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करने वाली हैं। उनका इन्विटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसमें वो मजेदार अंदाज में वायसओवर से इनवाइट करते हुए सुने गए। सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं लेकिन जहीर इकबाल को ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। तो चलिए उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

कहां पैदा हुए?
जहीर इकबाल का जन्म 10 दिसंबर 1988 को मुंबई में हुआ। वो सोनाक्षी से उम्र में दो साल छोटे हैं। जहीर एक गुजराती फैमिली से आते हैं। उनके पिता का ज्वैलरी का बड़ा बिजनेस है। जहीर की एक बहन हैं और वो एक स्टाइलिस्ट हैं। उनके छोटे भाई ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएट हैं। जहीर की स्कूलिंग बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई।

Zaheer Iqbal Lifestyle

कब किया डेब्यू?
जहीर ने एक्टर के तौर पर 2019 में फिल्म ‘नोटबुक‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया। जहीर के अपोजिट फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस नूतन की बेटी प्रनूतन बहल थीं। हालांकि जहीर इस फिल्म के आने से काफी पहले से ही इंडस्ट्री में सक्रिय थे। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय हो‘ में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया। एक्टर के तौर पर जहीर की दूसरी फिल्म ‘डबल एक्सएल‘ थी। इसमें वो सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट थे। उन्होंने अभी तक करियर में दो ही फिल्में की हैं।

सलमान खान से कनेक्शन
जहीर पर हमेशा सलमान खान का हाथ रहा। दरअसल सलमान और जहीर के पिता इकबाल करीबी दोस्त हैं। जब सलमान टीएनजर थे तब इकबाल उनके खर्चे के लिए पैसे देते थे। इसका खुलासा खुद सलमान ने किया था। इकबाल के बच्चे बड़े हुए तो सलमान ने उन्हें अपने प्रोडक्शन के तले लॉन्च किया।

कितना है नेटवर्थ?
जहीर एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार की संपत्ति के अलावा जहीर का कुल नेटवर्थ 1 से 2 करोड़ रुपये है। एक्टिंग के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसे कमाते हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज पर लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक दिखती हैं। तस्वीरों में वो नीदरलैंड और फिनलैंड छुट्टियां मनाते दिखे हैं।

जहीर के पास मर्सिडीज बेंज एम क्लास और डुकाटी स्क्रैम्बलर जैसी गाड़ियां हैं। वो फुल किंग साइज लाइफ जी रहे हैं।

Zaheer Iqbal Lifestyle

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने एक पार्टी रखी थी जहां जहीर और सोनाक्षी की मुलाकात हुई। दोनों जल्द ही दोस्त बन गए और उनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। 2023 में अर्पिता खान की ईद पार्टी में वो पहली बार साथ में सार्वजनिक रूप से नजर आए। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें भी शेयर कीं।

Zaheer Iqbal Lifestyle

कब करेंगे शादी?
23 जून को कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। रिपोर्ट है कि शादी मुंबई के बैस्टियन में होगी। इस फंक्शन में करीबी दोस्त और फैमिली के लोग रहेंगे। यह भी खबर है कि ’हीरामंडी’ के कलाकार भी इस खास मौके पर मौजूद रहेंगे।

सोनाक्षी ने आईडिवा को दिए इंटरव्यू में शादी की खबरों पर कहा, ’पहली बात तो ये है कि यह मेरा निजी मामला है। दूसरी बात है कि यह मेरा फैसला है तो मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोगों को इसमें क्यों दिलचस्पी है। मेरे पैरेंट्स से ज्यादा लोग मुझसे मेरी शादी के बारे में पूछ रहे हैं। यह काफी अजीब है।’

Leave a Reply