Sharmin Segal: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है। वेब सीरीज को लेकर लोगों की राय बंटी हुई देखी। कुछ लोगों को यह बहुत पसंद आई तो वहीं कईयों को इसमें तमाम खामियां दिखीं। सीरीज के आने के बाद से एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। पहले तो उनकी एक्टिंग को लेकर यूजर्स ने ट्रोल किया। फिर उनके इंटरव्यू के क्लिप वायरल हुए जिसे लेकर लोगों ने उन्हें खरीखोटी सुनाई। अब इस पर शर्मिन ने अपनी सफाई दी है।
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
शर्मिन ने संजीदा शेख के लिए ‘आउटसाइडर‘ शब्द का इस्तेमाल किया था। यूजर्स ने उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल किया। टाइम्स नाऊ के साथ इंटरव्यू में उन्होंने अपनी वायरल क्लिप को लेकर कहा कि उनकी बात को अलग तरह से लिया गया।
संजीदा पर कमेंट कर बुरी फंसी
शर्मिन से पूछा गया कि क्या इनसाइडर-आउटसाइडर की बात को जबरदस्ती क्रिएट किया गया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं फिर से कहती हूं इसके बारे में मुझे नहीं पता। मुझे सिर्फ इतना पता है कि मेरे इंटरव्यू में कही गई बात का गलत मतलब निकाला गया और मेरे को-एक्टर्स ने भी इसे बताया कैसे इन इंटरव्यू से चीजों को अलग तरह से लिया गया। अदिति और संजीदा दोनों के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। मैं चाहती हूं लोग हमारे रिलेशनशिप को समझने के लिए 10 सेकेंड की क्लिप का उपयोग ना करें।‘
संजीदा को बताया था ‘आउटसाइडर’
दरअसल संजीदा ने एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली को ‘परफेक्शनिस्ट‘ कहा था। जिसके बाद शर्मिन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि संजय लीला भंसाली को परिभाषित करने के लिए परफेक्शनिस्ट बहुत बेसिक शब्द है। यह उस तरह का शब्द है जैसे कोई आउटसाइडर ने कभी उनके साथ काम ना किया हो और सेट पर निर्देशक को ना देखा हो, वही इस शब्द का इस्तेमाल करेगा। वो इससे कहीं ज्यादा हैं। वो चीजों को बहुत अच्छी तरह अडॉप्ट करते हैं। वो अलग-अलग चीजों को चुनौती देते रहते हैं। वो बदलाव को बहुत अच्छी तरह अपनाते हैं। यह परफेक्ट होने के बारे में नहीं हैं।‘
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अदिति को भी नहीं छोड़ा
संजीदा के बारे में ही नहीं शर्मिन ने अदिति को लेकर भी कमेंट किया था। उन्होंने कहा था, ‘अदिति एक आदर्श स्टूडेंट की तरह हैं। वो डेडलाइन को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट है, जैसे स्कूल टीचर की पालतू। अगर टीचर कहता है कि होमवर्क टाइम से करके आना है तो अदिति उसे टाइम से सबमिट कर देती है। यही अदिति है। अगर हर कोई लेट हो रहा है तो अदिति हमेशा टाइम पर होगी।‘
लोगों ने लगाई क्लास
शर्मिन के ये दो बयान उन भारी पड़ गए। ‘हीरामंडी‘ के बाद जहां बाकी कलाकारों को उनकी एक्टिंग को लेकर तारीफ मिल रही है तो वहीं शर्मिन निशाने पर हैं। लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया कि उनसे कहीं ज्यादा सीनियर एक्ट्रेस के बारे में ऐसे कमेंट्स किए।
इन फिल्मों में किया काम
शर्मिन ने ‘हीरामंडी‘ में मल्किकाजान (मनीषा कोईराला) की छोटी बेटी आलमजेब का किरदार निभाया। शर्मिन को इतना ट्रोल किया जाने लगा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिए जिससे कोई उन पर कमेंट नहीं कर सकता। एक्ट्रेस ने 2019 में मीजान जाफरी के साथ फिल्म ‘मलाल‘ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। उससे पहले उन्होंने ‘मैरी कॉम‘ और ‘बाजीराव मस्तानी‘ में संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था। 2022 में रिलीज हुई फिल्म में ‘अतिथि भूतो भव‘ में भी उन्होंने एक्टिंग की थी।
शर्मिन रिश्ते में संजय लीला भंसाली की भांजी लगती हैं। उन्होंने अप्लॉज एंटरटेनमेंट के कंटेट हेड दीपक सहगल के साथ शादी की है।