Bigg Boss OTT 3 First Contestant: विवादित शो ‘बिग बॉस‘ का ओटीटी वर्जन शुरू होने जा रहा है। पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। उसके बाद सलमान खान होस्ट बने। बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन आने वाला है। फैन्स तो सलमान को एक बार फिर से देखने के लिए बेताब थे लेकिन वो इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में अब अनिल कपूर ने कमान संभाली है। जियो सिनेमा ने पहले कंटेस्टेंट की झलक दिखाई है जिसे देखने के बाद यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली।
पहली कंटेस्टेंट का खुलासा
जियो सिनेमा ने दो तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें कंटेस्टेंट का चेहरा तो साफ नहीं दिख रहा है लेकिन उन्हें पहचान पाना कोई मुश्किल नहीं है। शो की पहली कंटेस्टेंट हैं पॉपुलर ‘वड़ा पाव गर्ल‘। दिल्ली में वड़ा पाव का ठेला लगाने वालीं चंद्रिका दीक्षित इंटरनेट सेंसेशन हैं और अब उन्हें शो में मौका मिल गया है। चंद्रिका को ‘वड़ा पाव गर्ल‘ के नाम से जाना जाता है। उनको हाल ही में शो के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था।
शेयर की गई तस्वीरों में वो ठेले पर वड़ा पाव बेच रही हैं और लोगों के हाथ दिख रहे जो वड़ा पाव मांग रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उनकी सिर का ऊपरी हिस्सा है। उन्होंने अपना हेडबैंड लगाया हुआ है।
कब से प्रसारित होगा शो
शो का प्रसारण 21 को रात 9 बजे से होगा। इसे आप जियो सिनेमा प्रीमियम पर देख सकेंगे। जियो सिनेमा ने कैप्शन में लिखा, ‘बिग बॉस ओटीटी 3 का पहला कंटेस्टेंट कौन? इस तीखी मिर्ची की पहली झलक। बिग बॉस ओटीटी 3 सिर्फ जियो सिनेमा प्रीमियम पर, 21 जून से रात 9 बजे।‘
यूजर्स करने लगे ट्रोल
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘बेसन बचा के बिग बॉस चली गई ये औरत।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘यार थोड़ा तो क्लास लाओ अपनी लाइफ में क्या छपरी वाले शोज देखते हो।‘ एक ने कहा, ‘इसलिए तो नौटंकी की थी इसने जिससे बिग बॉस में मौका मिल जाए। अब बस इसका पीआर देखना कितना एक्टिव हो जाता है।‘ एक ने कमेंट किया, ‘थैंक्यू बिग बॉस, नहीं देखने की एक और वजह देने के लिए।‘
चंद्रिका के कई वीडियो वायरल
वड़ा पाव मुंबई का स्ट्रीट फूड है। चंद्रिका ने दिल्ली में ठेला लगाकर बेचना शुरू कर दिया। वो जिस तरह से ग्राहकों से बात करती हैं उसने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया। कंटेंट क्रिएटर्स ने उनके वीडियोज बनाने शुरू किए और वो मशहूर हो गईं। उनके एक वायरल वीडियो में वो पुलिस के साथ हाथापाई करती भी दिखी थीं।
एक वीडियो में चंद्रिका ने दावा किया था कि MCD के अधिकारी उनसे ठेला लगाने के 35 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में अपना नया कैफे खोला है।
पहले जॉब करती थीं चंद्रिका
चंद्रिका पहले हल्दीराम में काम करती थीं। जब बेटे की तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने जॉब छोड़ दी। कुछ समय बाद वो पति और घर के सदस्यों के साथ दिल्ली में वड़ा पाव बेचने लगीं।
सलमान की जगह लेने पर बोले अनिल कपूर
बीते दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। अनिल कपूर ने शो में सलमान खान को रिप्लेस करने पर कहा, ‘हर कोई यह सवाल पूछ रहा है लेकिन यह गलत है। सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। इसी तरह अनिल कपूर को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। मैंने इस बारे में भाई से बात की और वो बहुत एक्साइटेड था कि मैं एक नॉन फिक्शन शो करूंगा। मैं लंबे समय से कुछ अलग करना चाहता था। मैंने बहुत सी फिल्में कीं, शोज को जज किया लेकिन बिग बॉस जैसा पहली बार कुछ कर रहा हूं। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।‘