सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए हुए कई साल बीत लेकिन फैन्स के जेहन से उनकी यादें कभी नहीं जाएंगी। सुशांत के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। रिपोर्ट्स तो यह भी थीं कि दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया था। सुशांत की याद में एक्ट्रेस पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने दिवंगत एक्टर के बारे में कहा कि पहली फिल्म से जो भी प्यार मिला उसका श्रेय वो उन्हें देंगी।
सुशांत ने सारा की मदद की
सारा के लिए ‘केदारनाथ‘ काफी खास फिल्म है। मिड डे से बात करते हुए उन्होंने सुशांत के साथ बिताए पलों को याद किया। इस दौरान वो इमोशनल भी हो जाती हैं। फेवरेट यादों के बारे में सारा ने कहा, ‘बहुत सारी हैं। एक पल ऐसा था जब गट्टू सर (डायरेक्टर अभिषेक कपूर) जल्दबाजी कर रहे थे। उन्होंने और सुशांत ने पहले एक साथ काम किया था इसलिए मैं बस सुशांत के पास गई और मैंने कहा मुझे नहीं पता कि कैसे करना है, यह लाइन है, बस मुझे दिखाओ। और उसने मुझे दिखाया।‘
सुशांत के लिए हुईं इमोशनल
सारा ने आगे कहा, ‘और मैंने बस उसे कॉपी किया। मैं जिस तरह से हिंदी बोल पाती हूं अक्सर लोग उसकी सराहना करते हैं, केदारनाथ के लिए मुझे जो भी प्यार मिला वो बहुत ज्यादा है। वो सब बस उसका है। मैं आपको उसकी यादें नहीं दे सकती।‘ इसके बाद सारा की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
सफल रही थी फिल्म
‘केदारनाथ‘ साल 2018 में रिलीज हुई थी। सुशांत ने इसमें केदारनाथ की यात्रा करवाने वाले पिट्ठू का किरदार निभाया था। फिल्म जून 2013 में उत्तराखंड में आई त्रासदी को दिखाती है। इस हादसे में 4 हजार लोग मारे गए थे जबकि 70 हजार मिसिंग थे। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में सुशांत के अपोजिट सारा थीं। बॉक्स ऑफिस पर यह सफल रही थी।
सीबीआई कर रही जांच
14 जून 2020 को सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी। फिर केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। अभी तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है। सुशांत के परिवार के लोग सोशल मीडिया पर न्याय की मांग करते रहते हैं। फैन्स की भी डिमांड है कि एक्टर को न्याय मिल सके और उनकी मौत की वजहों का खुलासा हो।
सुशांत की तस्वीर की शेयर
सुशांत को दुनिया से गए हुए 4 साल हो गए हैं। उनकी चौथी डेथ एनिवर्सिरी पर सारा ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों केदारनाथ में मूर्ति के सामने बैठे हैं। सुशांत हाथ जोड़कर भगवान के सामने नतमस्तक हैं। सारा उनके बगल में बैठी हैं और मूर्ति की ओर देख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ‘केदारनाथ‘ का गाना ‘नमो नमो‘ लगाया।
सुशांत के नाम इमोशनल पोस्ट
बीते साल भी सारा ने सुशांत की डेथ एनिवर्सिरी पर एक इमोशनल नोट शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ‘पहली बार केदारनाथ में। पहली बार शूटिंग के लिए जा रही थी। मैं जानती हूं कि दोनों में से किसी को भी दोबारा वैसा महसूस नहीं होगा लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदियां, बादल, चांदन, केदारनाथ और अल्लाह हू के बीच कहीं, मैं जानती हूं तुम वहां हो। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक सितारों के बीच चमकते रहो।‘
वर्कफ्रंट की बात
सारा की पिछली रिलीज अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘ऐ वतन मेरे वतन‘ थी। इसमें उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता का रोल निभाया। उनकी आने वाली फिल्म अनुराग बासु की ‘मेट्रो… इन दिनों‘ है। फिल्म में वो आदित्य रॉय कपूर के साथ हैं। अन्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और कोंकणा सेन शर्मा हैं। ‘मेट्रो… इन दिनों‘ इस साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।