Devoleena Bhattacharjee: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर बेबाक तरीके से अपनी बात रखती हैं। उन्हें जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। उनकी निजी जिंदगी को लेकर ट्रोल्स उन पर निशाना साधते हैं। देवोलीना ने 2022 में जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ शादी की। उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें उड़ती रही हैं लेकिन एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि अगर ऐसा कुछ होगा तो वो सबसे पहले शेयर करेंगी। उन्होंने लोगों से उनकी प्राइवेसी की रेस्पेक्ट करने के लिए कहा।
चर्चाओं पर दो टूक
देवोलीना ने प्रेग्नेंसी की अटकलों से ना तो इनकार किया और ना ही कन्फर्म किया। शनिवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा कि जब उनका मन होगा तब वो प्रेग्नेंसी का ऐलान करेंगी। उन्होंने सभी से इसकी चिंता ना करने के लिए कहा।
देवोलीना लिखती हैं, ‘काफी समय से लोग मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर मैसेज भेज रहे हैं। इसके बारे में लिख रहे हैं। मुझे यकीन है कि जब भी मेरा मन ऐसी खबरें आपके साथ शेयर करने को होगा मैं खुद करूंगी। अभी के लिए प्लीज मुझे परेशान ना करें।‘
लोगों की मंशा पर उठाए सवाल
उन्होंने आगे लिखा, ‘एक बार जब आपको पता चल जाए कि मैं प्रेग्नेंट हूं या नहीं हूं तो आप क्या करेंगे? क्या आप हेडलाइन बनाएंगे? अपना खुद का कंटेंट बनाएंगे? ट्रोल करेंगे या 2-3 अच्छी चीजें करेंगे? लेकिन मेरा विश्वास करो, मुझे इनमें से किसी भी चाह नहीं है। यह मेरा पर्सनल स्पेस है और आपको मुझे परेशान करने के लिए इनवाइट नहीं किया गया है।‘
यूजर्स ने किए कमेंट्स
हाल ही में देवोलीना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है। कुछ ने उन्हें बधाइयां दीं तो कुछ ने उन्हें होने वाली मां कहा। एक ने कमेंट किया, ‘क्या वो प्रेग्नेंट हैं?‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘उनका पेट देखो।‘ एक यूजर ने कहा, ‘गोपी बहू तुम प्रेग्नेंट हो क्या? मुझे कोकिला को खुशखबरी देनी है प्लीज बताना जरूर।‘ एक ने कमेंट किया, ‘होने वाली वाली मां।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘चब्बी लुकिंग, मुझे लगता है मां बनने वाली हैं।‘
ट्रोलर्स को दिया था जवाब
देवोलीना ने दिसंबर 2022 में शहनवाज शेख से शादी की थी। लोनावाला में करीबी दोस्तों के बीच उन्होंने कोर्ट मैरिज की। दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से उनके फैसले पर लोगों ने सवाल उठाए थे।
ईटाइम्स से बात करते हुए देवोलीना ने ट्रोलिंग पर कहा था, ‘किसके पास इतना समय है कि दिन भर ट्रोल के साथ इंगेज रहे। मैं अपने हिसाब से सोशल मीडिया देखती हूं और अगर जरूरी लगा तो रिस्पॉन्स करती हूं।‘
‘जो कमेंट कर रहे वो खुद खुश नहीं‘
शादी के फैसले पर एक्ट्रेस बोलीं, ‘अगर मैं किसी अमीर आदमी से शादी करती तो मुझे गोल्ड डिगर कहा जाता और अगर शाहरुख जैसे किसी शख्स ने शादी कर ली होती तो कहा जाता देखो उसने कैसी लड़की से शादी कर ली। मैं समझ सकती हूं जो लोग मेरी शादी पर निगेटिव बोल रहे हैं वो अपने रिलेशनशिप में परेशान हैं। वो लोग दूसरों की खुशी से खुश नहीं हो सकते। मैं किसे चुनती हूं यह मेरा फैसला है और ट्रोल्स का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मेरे लिए मेरे पार्टनर का सपोर्ट मायने रखता है और कुछ भी नहीं। लुक्स और पैसा खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का पर्याय नहीं हैं।‘
नहीं करतीं रिएक्ट
देवीलीना ने आगे कहा, ‘मैंने इंडस्ट्री से कभी किसी को डेट नहीं किया। मैं हमेशा स्वतंत्र रहना चाहती थी और मैंने कभी अपने पति से कॉस्मेटिक्स के लिए पैसे नहीं मांगे। मैंने रिएक्ट करना बंद कर दिया क्योंकि मैं जानती हूं ये कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते। जैसा कि शाहरुख खान कहते हैं मैं भी कहूंगी, जहां पर मैं पहुंची हूं इस जन्म में तो तुम लोग पहुंच ही नहीं सकते।‘