Anupamaa 17 July Written Episode Update: किंजल का छलका दर्द, सबके सामने अनुपमा की बेइज्जती करेगा वनराज

Anupamaa 17 July Written Episode Update: अनुज मंदिर में बांसुरी बजाएगा। अनुपमा उसे पीछे से देखेगी और उसकी ओर बढ़ेगी। इसी बीच सागर वहां पर आएगा और पूजा की सामग्री लेने के लिए से चलने के लिए कहेगा। अनुज को देखने के लिए अनुपमा वापस मुड़ेगी लेकिन तब तक वो वहां से चला जाएगा। मंदिर में अनुपमा का मन नहीं लगेगा और उसकी नजरें किसी को खोजती रहेंगी।

बा पर गुस्सा निकालेगा तोशू
तोशू पार्टी से लौटेगा और किंजल को बुलाएगा। वो उससे कॉफी बनाने और चार्जर देने के लिए कहेगा। बा उसे सलाह देगी सबकुछ घर पर है तो वो किंजल को क्यों बुला रहा है। तोशू उसकी बातों से झुंझला जाएगा और सलाह नहीं देने के लिए कहेगा। दूसरी तरफ बापूजी बैठे होंगे तभी बाला शेट्टी उसके लिए चाय और बिस्कुट लेकर आएगा। बापूजी अखबार में बाला शेट्टी के लिए नौकरी खोजेगा और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिलेगी। बाला शेट्टी कहेगा उसे रात भर नींद भी नहीं आती तो यह काम उसके लिए ठीक रहेगा।

Anupamaa 17 August Written Episode Update

काम से परेशान हुई किंजल
किंजल गाड़ी चलाकार स्कूल से बच्चों को घर लाती है। वो उनसे बैग घर के अंदर ले जाने के लिए कहेगी लेकिन सभी बच्चे खेलने में बिजी हो जाते हैं। तब किंजल कार से सामान लेकर चलेगी लेकिन वो संभाल नहीं पाएगी और गिर जाएगी। अनुपमा वहां पर पहुंचती है और सहारा देकर उसे उठाएगी। इंदिरा और सागर उससे पूछेंगे कि घर के बाकी लोग क्यों कुछ नहीं करते। अनुपमा उसे समझाएगी वो इस तरह से सारा काम ना किया करे। वो छोटी अनुपमा ना बने इसमें कुछ नहीं रखा है। समाज और परिवार की ओर से सुपरवूमेन का झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। वो पढ़ी लिखी है और अच्छा काम कर सकती है।

Anupamaa 17 August Written Episode Update

सागर से भिड़ेगा तोशू
किंजल बताएगी ये सब कौन करना चाहता है लेकिन उसकी मजबूरी है। घर में 4 बच्चे हैं और किचन से लेकर बाकी काम है। वो काम करते-करते थक जाती है लेकिन उसे करना पड़ता है। सागर बच्चों को समझाएगा कि किंजल गिर गई और वो बदमाशी करने में बिजी हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। तभी अंश, सागर का हाथ खींचता है और वो खुद से गिर जाता है।

वहां तोशू आ जाएगा और पूछेगा उसकी हिम्मत कैसे हुई बच्चे को गिराने की। तोशू उसे मारने वाला होगा कि अनुपमा आ जाएगी और उसे रोकेगी। उनके बीच बहस चलती है कि वनराज भी आ जाएगा। वनराज उससे पूछेगा वो इतनी अकड़ कहां से लाती है।

अनुपमा को वनराज की खरीखोटी
वनराज यह जताएगा कि अनुपमा इस मोहल्ले में रह रही है यह उसकी शराफत है। अनुपमा भी जवाब देने में पीछे नहीं रहेगी। वो कहेगी यह मोहल्ला उसका नहीं है। यह तो उसकी मेहरबानी है जो बिल्डर ने उसे घर दिया है। अनुपमा कहती है, ‘इस मोहल्ले में पड़े हैं तो पड़े रहिए और इस अनुपमा जोशी से दूर रहिए क्योंकि आपका और मेरा कोई संबंध नहीं है।‘ वनराज भी उसे खरीखोटी सुनाएगा कि उसे रिश्ते निभाना नहीं आता। उसके ही बच्चे उससे नफरत करते हैं।

Leave a Reply