YRKKH 19 July Written Episode Update: रूही की वजह से पोद्दार परिवार में लौटेंगी खुशियां, देखती रह गई अभिरा

YRKKH 19 July Written Episode Update: अरमान सोच में है कि आखिर दादी सा के लिए प्रसाद कौन लेकर आया। उसने सबसे पूछ लिया लेकिन कोई नहीं मिला। कावेरी, कियारा से पूछती है कि देर रात को क्या उसके कमरे में कोई आया था। कियारा मना करती है कि कोई नहीं आया था। उसे याद आता है जैसे अस्पताल में भी कोई आया था और कल देर रात कमरे में भी कोई था। उनकी बातचीत अरमान सुन लेता है। इसके बाद वो दादी सा का कमरा चेक करने पहुंचता है। उसे खिड़की पर हाथ के निशान मिलते हैं।

अरमान-अभिरा पहुंचे अस्पताल
अरमान वहां से अभिरा से मिलता है। अभिरा उससे पूछती है कि क्या उसे पता चला कौन दादी सा के लिए प्रसाद लेकर आया था। दोनों वहां से अस्पताल के लिए निकलते हैं जिससे सीसीटीवी फुटेज चेक कर सकें। फोन पर उन्हें सीसीटीवी फुटेज मिल जाता है जिसमें नकाबपोश शख्स दिखता है। अरमान और अभिरा अस्पताल के स्टाफ से उस शख्स के बारे में पूछते हैं।

YRKKH 19 July Written Episode Update

 

रोहित का हुआ एक्सीडेंट
मनीष और रूही गाड़ी से जा रहे होते हैं। अरमान और अभिरा को ऑटो में बैठे हुए मनीष देख लेता है। वो रूही से कहता है कि दोनों ऑटो से जा रहे हैं। उनका ड्राइवर गाड़ी रोकता है और बताता है आगे एक्सीडेंट हुआ है। रूही गाड़ी से उतरकर एक्सीडेंट वाली जगह पहुंचती है। वो चिल्लाती है और देखती है रोहित का एक्सीटेंड हुआ है।

YRKKH 19 July Written Episode Update

रोहित को लेकर पोद्दार हाउस पहुंचीं रूही
अरमान और अभिरा एक नर्स से नकाबपोश शख्स का नाम पूछते हैं वो याद करने के बाद बताती है कि उसने अपना नाम रोहित बताया था। अरमान बताएगा जब रोहित का एकसीडेंट हुआ था लेकिन उस वक्त उसकी कार मिली थी। अरमान और अभिरा दादी सा के पास पहुंचते हैं। वो बताने वाले होंगे कि तभी रूही वहां पर दौड़ती हुई आएगी। उसके पीछे-पीछे अस्पताल के स्टाफ रोहित को व्हीलचेयर पर बैठाकर लाते हैं। अभिरा घर के बाहर खड़ी होकर यह सब देख रही होगी।
रोहित को अरमान गले लगा लेता है। उसे उसकी पुरानी शरारतें याद आती हैं। रूही को यह भी चिंता सताती है क्या रोहित को लाकर उसने अरमान के लिए अपने सारे रास्ते बंद कर दिए।

 

Leave a Reply