Stree 2 Akshay Kumar: ‘स्त्री 2‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एडवांस बुकिंग में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। शुरुआती रिव्यूज भी अच्छे आ रहे हैं। दर्शकों को फिल्म में बड़ा सरप्राइज देखने को मिला है। ‘स्त्री 2‘ में अक्षय कुमार ने कैमियो रोल किया है जबकि मेकर्स की ओर से इसका कोई प्रचार नहीं किया गया था। जब लोगों ने अक्षय को अचानक फिल्म में देखा तो वो हैरान रह गए। केवल यही नहीं पोस्ट क्रेडिट से लगता है कि वो दिनेश विजान की आने वाली फिल्म का हिस्सा होंगे।
दर्शकों को मिला सरप्राइज
ऐसा लग रहा है मडोक फिल्म्स की सुपरनैचुरल यूनिवर्स में अक्षय कुमार किलर की भूमिका में होंगे। ‘स्त्री 2‘ में अक्षय कुमार भोपाल के एक मनोरोग अस्पताल में मरीज के रूप में दिखाई दिए। उन्हें फिल्म के विलेन सरकटा को खत्म करने का तरीका पता है। अक्षय कुमार फिल्म में राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी को इस बारे में बताते हैं।
क्या है किरदार
फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा हो लेकिन पोस्ट क्रेडिट देखकर पता चलता है कि अक्षय इससे कहीं बड़ा किरदार करने वाले हैं। फिल्म में उन्हें नए विलेन के रूप में स्थापित करने की कोशिश की गई है। वो मडोक की सुपरनैचुरल यूनिवर्स की आने वाली फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म के एक सीन में सरकटे का हिस्सा अक्षय के दरवाजे पर गिरता है। जब वो दरवाजा खोलते हैं तो वो हिस्सा उनके शरीर में पहुंच जाता है। इससे पता चलता है कि सरकटा की भूमिका काफी बड़ी होने वाली है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि अक्षय किस तरह से वापसी करेंगे।
अक्षय की आने वाली फिल्में
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय किसी हॉरर कॉमेडी में दिखाई दिए। उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया‘ आइकॉनिक है जो कि साल 2007 में आई थी। अक्षय ने एक बार फिर से कॉमेडी में वापसी की है। उनकी फिल्म ‘खेल खेल में‘ सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज हुई। इसके अलावा उनके पास ‘वेलकम टू द जंगल‘ और ‘जॉली एलएलबी 3‘ है।