Dangal 2: आमिर खान की एक तस्वीर ने मचाई हलचल, ‘दंगल 2’ की होने लगी चर्चा

Dangal 2: 2016 में आई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ब्लॉकबस्टर रही थी। इसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, साक्षी तंवर, जायरा वसीम और सुहानी भटनागर थे। फिल्म की कहानी पूर्व पहलवान महावीर फोगाट की जिंदगी पर आधारित है। हाल ही में एक फोटो सामने आने के बाद ‘दंगल 2’ की चर्चा होने लगी कि क्या आमिर खान फिल्म बनाने की तैयारियां में हैं।

आमिर और विनेश की तस्वीरें
दरअसल, आमिर ने पहलवान विनेश फोगाट से फोन पर बात की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। विनेश फोगाट के हाथ में फोन है और आमिर खान से वो वीडियो कॉल पर बात कर रही हैं। एक्टर के फैन पेज ने तस्वीरें शेयर की हैं। विनेश फोगाट की ओलंपिक 2024 की जर्नी शानदार रही है। आमिर ने उन्हें इसके लिए बधाई दी। तस्वीरों में पूर्व पहलवान कृपा शंकर भी नजर आ रहे हैं जो कि ‘दंगल‘ के वक्त एक्टर के मेंटॉर थे।

dangal 2

यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी इच्छा है कि दंगल 2.0 बनें और जिसमें बीजेपी नेताओं पीएम सहित बहन के साथ जो अन्याय किया उसे भी बताएं।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘एक फिल्म बनने वाली है।‘ एक ने लिखा, ‘दंगल 2.0।‘ एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘दंगल 2 बनने वाली है।‘

Screenshot 2024 09 02 123459

Screenshot 2024 09 02 123515

Screenshot 2024 09 02 123524

ओलंपिक में पदक से चूकीं
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश महिलाओं के 50 किग्रा के भारवर्ग में पहुंच गई थीं लेकिन उन्हें खाली हाथ भारत लौटना पड़ा। उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा था जिस वजह से वो डिसक्वालिफाई हो गईं। इस फैसले के बाद विनेश ने एक पोस्ट लिखा कि वो रेसलिंग से रिटायर हो रही हैं।

Leave a Reply