टेरिस गार्डन का है शौक, सितंबर महीने में लगाएं ये सब्जियां

सितंबर से लेकर अक्टूबर तक पालक का बीज लगाने के लिए परफेक्ट मौसम है।

हर खाने में धनिया तो जरूरी ही होता है तो इस मौसम में आसानी से उग जाता है।

सितंबर महीने में बैंगन लगा दीजिए जिससे ठंड के मौसम इसे हार्वेस्ट कर पाएंगे।

बीन्स को आसानी से बीज से उगाया जा सकता है।

ट्रे में टमाटर के बीज लगा दें। जब पौधा निकल आए तो उसे गमले में या ग्रो बैग में शिफ्ट कर दें।

मूली कई तरह की आती है। इसे सर्दियों में कई साइकिल चला सकते हैं।

पत्ता गोभी को भी बिना ज्यादा मेहनत किए इस मौसम में उगा सकते हैं। 

गाजर के बीज आप अभी लगा देंगे तो सर्दियों में खाने को मिलेंगी।