Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रखा हुआ है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद से ही तय हो गया था कि यह कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ‘स्त्री 2‘ ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। 2023 में शाहरुख खान ने जब कमबैक किया तो उनकी फिल्मों ‘पठान‘, ‘जवान‘ और ‘डंकी‘ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। एक साल बाद ही राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने ‘जवान‘ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कितना हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘जवान‘ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी। ‘स्त्री 2‘ का अभी तक का कलेक्शन 586 करोड़ है जबकि ‘जवान‘ का कलेक्शन 582.31 करोड़ रहा था। सोशल मीडिया पर इस न्यूज के आते ही खलबली मच गई। फैन्स ने कहना शुरू कर दिया कि ‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।‘ एक यूजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘वो अकेली एक्ट्रेस हैं जिसने बॉलीवुड का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर दिया।‘ एक ने कहा, ‘लेडीज फर्स्ट वाला उदाहरण सही है।‘
इस फिल्म में जुटे हैं शाहरुख
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग‘ है। कई फैन्स का मानना है कि ‘किंग‘ ‘स्त्री 2‘ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ सुहाना खान और अभिषेक बच्चन हैं। फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म की खास बातें
‘स्त्री 2‘ छठे हफ्ते में चल रही है। फिल्म में श्रद्धा, राजकुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना हैं। अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने इसमें कैमियो रोल किया है। ‘स्त्री 2‘ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया। एक पोस्ट में श्रद्धा ने हिंट दिया कि ‘स्त्री 3‘ भी आएगी।
पाइपलाइन में श्रद्धा की ये फिल्में
श्रद्धा की आने वाली फिल्म ‘चालबाज इन लंदन‘ है। इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म कब आएगी अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा के पास असीमा छिब्बर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म है। इसके अलावा उनके पास ‘नागिन‘ नाम की फिल्म की है।