Stree 2 OTT Release Date: इस वक्त जिस फिल्म के ओटीटी पर आने का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है वो ‘स्त्री 2’ है। राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म ने 600 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। अगर आप सिनेमाघरों में नहीं जा पाए और इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि फिल्म कब और कहां आएगी।
ओटीटी पर कहां होगी रिलीज
’स्त्री 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट है कि फिल्म 27 सितंबर को दस्तक देगी लेकिन ऐसी भी खबरें है कि यह अक्टूबर में आ सकती है क्योंकि सिनेमाघरों में अभी भी यह सफलतापूर्वक चल रही है। साथ ही एक ट्विस्ट यह भी है कि फिल्म को देखने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन तो जरूरी है ही उसके अलावा आपको 349 रुपये रेंटल फीस देना पड़ेगा। हालांकि अगर आप कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं तो यह फिल्म उसके बाद आप फ्री में देख पाएंगे।
ओटीटी पर भी धमाल मचाने की उम्मीद
फिल्म पहले हिंदी में रिलीज की जाएगी। उसके बाद यह दूसरी भाषाओं में ओटीटी पर आएगी। सिनेमाघरों में जिस तरह से इसने धमाल मचाया उम्मीद है कि अब यह डिजिटल माध्यम में भी रिकॉर्ड तोड़ेगी।
अगले सीक्वल की तैयारी
’स्त्री 2’ मडोक फिल्म्स की चौथी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इससे पहले ’स्त्री’ ’भेड़िया’ और ’मुंज्या’ आई। ’स्त्री’ और ’भेड़िया’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया। वरुध धवन ’स्त्री 2’ में कैमियो के रूप में नजर आए थे। उनके अलावा अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने भी स्पेशल अपीयरेंस दी। मेकर्स अब ’स्त्री 3’ की प्लानिंग कर रहे हैं। बीते दिनों श्रद्धा कपूर ने इसे लेकर हिंट दिया था।