बॉलीवुड में सेलेब्स के अफेयर के किस्से नए नहीं है। एक्टर्स हों या डायरेक्टर्स, काम करते हुए कई बार अपने ही को-एक्टर्स के प्यार में पड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था कपूर खानदान के एक हीरो के साथ। उनकी पत्नी ने उन्हें रंगे हाथों दूसरी लड़कियों के साथ एक-दो बार नहीं कई बार रंगे हाथों पकड़ा। इसके बावजूद वो पति से अलग नहीं हुईं बल्कि साथ में रहीं। कपूर खानदान की जिस बहू के बारे में बात कर रहे हैं उनका नाम है नीतू कपूर।
पति की हरकतों से थीं वाकिफ
नीतू अपने समय में टॉप की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने ‘अमर अकबर एंथनी‘, ‘दीवार‘, ‘कभी कभी‘ और ‘याराना‘ जैसी फिल्में कीं। जब वो करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने ऋषि कपूर के साथ शादी कर ली और घर-परिवार में बिजी हो गईं। उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। जब ऋषि आउटडोर लोकेशन में शूटिंग के लिए जाते थे तो नीतू को उनकी हरकतों के बारे में पता होता था।
फ्लर्ट करते हुए कई बार पकड़ा
एक पुराने न्यूज पेपर की कटिंग कुछ समय पहले रेडिट पर वायरल हुई थी जिसमें नीतू कपूर का इंटरव्यू छपा था। उन्होंने यह भी बताया था कि सबकुछ जानने के बाद भी आखिर वो साथ में क्यों रहीं। पेपर कटिंग के मुताबिक, उन्होंने खुलासा किया था कि वो कई बार ऋषि कपूर को अफेयर करते हुए पकड़ चुकी थीं। नीतू ने कहा, ‘मैंने उन्हें सैकड़ों बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है। आउटडोर लोकेशन में उनके अफेयर के बारे में सुनने वाली मैं पहली होती हूं लेकिन मैं जानती हूं कि वो सिर्फ वन नाइट स्टैंड है। दो साल पहले मैं इस बारे में उनसे लड़ती थी लेकिन अब मैंने सीख लिया- जाओ, देखते हैं कब तक तुम ऐसा करोगे।‘
‘पुरुषों को थोड़ी आजादी मिलनी चाहिए‘
कथित तौर पर उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘हम एक दूसरे को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हैं। मैं जानती हूं कि उनका परिवार सबसे पहले आता है तो उनकी शारीरिक संबंधों की फिक्र क्यों करूं। वो मुझ पर बहुत निर्भर हैं और वो मुझे कभी नहीं छोड़ेंगे। मुझे लगता है कि पुरुषों को कुछ हद तक आजादी मिलनी चाहिए। वो स्वभाव से चुलबुले होते हैं। कोई उन्हें बांध कर नहीं रख सकता।‘