‘मैं उससे रात में मिला…’, युवराज सिंह ने सुनाया एक्ट्रेस को डेट करने का किस्सा, यूजर्स ने दीपिका के नाम का लगाया अनुमान

Yuvraj Singh Shocking Revelation About Dating Life: युवराज सिंह की गिनती हैंडसम क्रिकेटर्स में से होती है। उनका नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। अब उन्होंने डेटिंग लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया 2007 में वो एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे जो उस समय इंडस्ट्री में काफी अच्छा कर रही थीं और आज भी लोकप्रिय हैं। युवराज ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए कैनबरा में थे और एक्ट्रेस उनका पीछा करती हुई वहां जा पहुंचीं।

कब हुई थी मुलाकात
युवराज ने बताया कि जब उनकी एक्ट्रेस से मुलाकात हुई तो उन दिनों वो अपने करियर में परेशान चल रहे थे। परफॉर्मेंस उनकी ठीक नहीं थी और अच्छा खेलने को लेकर उन पर काफी दवाब था। वो अपना पूरा फोकस खेल पर रखना चाहते थे जबकि एक्ट्रेस उनसे मिलने के लिए समय मांग रही थीं।

दोनों ऑस्ट्रेलिया में थे
युवराज ने Club Prairie Fire पॉडकास्ट के दौरान बातचीत में कहा, “मैं एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था। मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा। इस समय वो अच्छा कर रही है और बहुत अनुभवी है। वो एडिलेड में शूटिंग कर रही थी। मैंने उससे कहा सुनो थोड़े समय तक नहीं मिलते हैं क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया टूर पर हूं और मुझे इस पर फोकस करने की जरूरत है। वो बस में कैनबरा तक मेरे पीछे-पीछे आई। दो टेस्ट मैच में मैं ज्यादा रन नहीं बना पाया। और मैंने उससे कहा, ‘तुम यहां क्या कर रही हो?‘ उसका कहना था, ‘मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं।‘ तो मैं उससे रात में मिला और हम बातें करने लगे।‘

एक्ट्रेस को समझाने की कोशिश की
‘मैंने उससे कहा कि तुम्हें अपने करियर पर और मुझे अपने करियर पर फोकस करने की जरूरत है। मैं ऑस्ट्रेलिया टूर पर हूं और तुम्हें पता है कि इसका क्या मतलब है। बहरहाल हम कैनबरा से एडिलेड के लिए निकल रहे थे और उसने मेरा सूटकेस पैक कर दिया।‘

Guess who? (I guess size – 8 slip ons suggest a tallish woman)
byu/Frosty-Shoe3134 inBollyBlindsNGossip

पिंक चप्पल पहनकर निकलना पड़ा
युवराज ने आगे कहा, “सुबह मैं सोच रहा था कि मेरे जूते कहां हैं तो उसने कहा, ‘उसे मैंने पैक कर दिया।‘ मैंने पूछा, ‘बस में कैसे जाऊंगा?‘ तो वो बोली ‘मेरा पहन लो।‘ उसके पास पिंक चप्पल थी और मैं कह रहा था, ‘हे भगवान।‘ मुझे वो पिंक चप्पल पहननी पड़ी और मैंने उन्हें छिपाने कि लिए अपना बैग सामने ले लिया था। लोगों ने इसे देखा और मेरे लिए तालिया बजाईं जब तक मैंने नया चप्पल नहीं खरीद लिया। मुझे हवाई अड्डे पर पिंक चप्पल पहननी पड़ी।“

guess who i guess size 8 slip ons suggest a tallish woman v0 k0ng62b6o4rd1

वायरल हुई थी दीपिका और युवराज की फोटो
रेडिट पर कई यूजर्स ने दीपिका पादुकोण के नाम पर अनुमान लगाया। 2008 में दीपिका की फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो‘ रिलीज हुई थी। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में हुई थी। उस दौरान दीपिका और युवराज की एक फोटो वायरल हुई जिसमें दोनों एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए दिखे थे।

Leave a Reply