Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के पॉपुलर शो में से एक है। इसके हर एक कलाकारों ने घर-घर में दर्शकों के बीच पहचान बनाई है। हालांकि शो पिछले कुछ समय से विवादों में भी बना हुआ है। अब शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वालीं पलक सिधवानी ने निर्माताओं पर शोषण का आरोप लगाया है। पलक ने खुलासा किया कि उन्हें प्रोडक्शन की ओर से कानूनी नोटिस मिला है। उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने शुरुआती कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है।
मेकर्स पर भड़कीं पलक
नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने एक बयान में कहा कि पलक ने एग्रीमेंट के नियमों को तोड़ा है। बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में पलक ने बताया कि प्रोफेशनल ग्रोथ और स्वास्थ्य संबंधी वजहों की वजह से शो को छोड़ने का फैसला किया है। आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘मैंने 8 अगस्त को प्रोडक्शन हाउस को शो छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बता दिया था। उन्हें कुछ समय चाहिए था और फिर कहा कि मुझे आधिकारिक ईमेल किया जाएगा जिस पर मैं इस्तीफा भेज सकती हूं लेकिन यह कभी नहीं हुआ। उन्होंने इस्तीफे को अप्रूव करने में देरी की और कुछ हफ्तों के बाद मुझे आश्चर्य हुआ जब मैंने मीडिया में आर्टिकल देखा कि कैसे मैंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया।‘
‘शो छोड़ने की घोषणा के बाद शुरू हुई समस्या’
आगे पलक कहती हैं, ‘5 साल पहले मैंने उनके कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था और उन्होंने मुझे इसकी कॉपी देने से इनकार कर दिया था। 19 सितंबर 2024 को मुझे एक कॉपी मिली। वो मुझे ब्रांड एंडोर्समेंट जारी रखने देने पर सहमत हुए थे और कोरोना के बाद मैंने सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट भी शुरू कर दिया था। उन्होंने तब कुछ नहीं कहा लेकिन जब मैंने शो छोड़ने की घोषणा की तो उन्होंने एक्शन लेने का प्लान शुरू कर लिया।‘
कानूनी सलाह के हिसाब से लेंगी फैसला
पलक ने कहा, ‘मैंने कानूनी सलाह भी ली है और जो मेरे करियर के लिए सही होगा वो करूंगी। मैं स्वास्थ्य कारणों और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए शो छोड़ना चाहती थी। मेरी कई मीटिंग हो चुकी है और अभी तक कोई हल नहीं निकला है। यह शोषण है। 5 साल तक उनके साथ काम करने के बाद मैंने कभी भी इसकी उम्मीद नहीं की थी सिर्फ इसलिए कि मैं तारक मेहता छोड़ना चाहती हूं और वो इसे मुश्किल बना रहे हैं।‘