‘किस तरह की मुस्लिम हो?’, हिंदू धर्म में शादी करने को लेकर ट्रोलिंग पर छलका सोहा अली खान का दर्द

Soha Ali Khan on Interfaith Marriage: सोहा अली खान ने एक्टर कुणाल केमू से साल 2015 में शादी की। उनकी एक प्यारी से बेटी इनाया है। सोहा ने बताया कि दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जाते हैं। केवल यही नहीं जब भी वो दिवाली और होली पर पोस्ट करती हैं तो भी कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हैं। उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने रमजान में कितने रोजे रखे। एक्ट्रेस ने बताया कि वैसे तो उन्हें इस तरह के कमेंट्स से फर्क नहीं पड़ता लेकिन उन्होंने यह नोटिस किया है।

शादी को लेकर होती है ट्रोलिंग
सोहा ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘मेरी मोटी चमड़ी है तो मुझे इसकी चिंता नहीं होती है लेकिन एक बात मुझे हैरान करती है कि जब भी मैं कुछ पोस्ट करती हूं तो लोग मेरे धर्म पर कमेंट करने लगते हैं। मैंने एक हिंदू परिवार में शादी की है, मेरी मां का सरनेम हिंदू है और उन्होंने एक मुस्लिम आदमी (मंसूर अली खान पटौदी) से शादी की।‘

सोशल मीडिया पर किया जाता है ट्रोल
सोहा आगे कहती हैं, ‘मैं दिवाली पर कुछ पोस्ट करती हूं तो वो लिखते हैं मैंने कितने रोजे रखे। अगर मैंने होली पर पोस्ट किया है तो कमेंट में लिखा होता है, किस तरह की मुस्लिम हूं? इससे मुझसे फर्क नहीं पड़ता लेकिन इसे मैंने नोटिस किया है।‘

शादी के 10 साल हुए पूरे
कुणाल केमू से एक्ट्रेस की मुलाकात फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई थी। 2009 में उन्होंने डेट करना शुरू किया और 15 जनवरी 2015 को वो शादी के बंधन में बंधे। बॉलीवुड में जहां शादियां बेहद आलीशान तरीके से होती हैं वहीं कुणाल और सोहा ने अपनी शादी को बेहद सिंपल रखा जहां परिवार और करीबी लोग ही शामिल रहे। इसी साल उन्होंने 10वीं वेडिंग एनिवर्सिरी को सेलिब्रेट किया। 2017 में सोहा ने बेटी इनाया को जन्म दिया।

Leave a Reply