Kapil Sharma Shares Transformation Video: कपिल शर्मा इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन में जुटे हुए हैं। कॉमेडी शो के अलावा वो जल्द ही फिल्म में नजर आएंगे। कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पहाड़ों के बीच दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। उनकी फिटनेस में फर्क साफ नजर आ रहा है। वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां फैन्स ने उनकी मेहनत की तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने उनकी तुलना करण जौहर से की।
Kapil Sharma Fitness
कपिल ने वेकेशन के दौरान की ये वीडियो शेयर की है। वो जॉगिंग वाले कपड़ों में हैं। उन्होंने ब्लैक हुडी के साथ ऑरेंज कलर का पैंट और व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं। कपिल ने सनग्लासेस और हेडफोन लगाए हुए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ज्यादा मेहनत करें, प्रकृति आपके साथ है। #mountains #gratitude.‘
Users Reaction on Video
कपिल के वीडियो पर सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई लिखता हैं, ‘क्यों, क्यों क्यों, गोलू ज्यादा अच्छे लगते हो आप। पर आपकी मेहनत को सलाम है।‘ रकुलप्रीत ने लिखा, ‘वाह।‘ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘कॉमेडियन पतला होने पर करण जौहर लगने लगता है।‘ एक ने कहा, ‘आखिरकार अक्षय के ताने काम कर गए।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘भाई, करण जौहर जैसे क्यों लग रहे हो।‘
Kapil Sharma Upcoming Movie
कपिल की आने वाली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2‘ है। ईद के मौके पर उन्होंने पोस्ट शेयर किया था। जिसमें वो सफेद रंग की शेरवानी और सेहरा पहने खड़े थे। उनके बगल में दुल्हन के लिबास में एक लड़की खड़ी थी जिसका चेहरा नहीं दिखाया गया। कपिल ने सबसे पहले साल 2010 में फिल्म ‘भावनाओं को समझो‘ में काम किया। 2015 में ‘किस किसको प्यार करूं‘ रिलीज हुई। कपिल के साथ इस फिल्म में मंजरी फणनवीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा और सुप्रिया पाठक थे। बॉक्स ऑफिस पर यह औसत रही थी।