Soumya Seth Career and Life Journey: गोविंदा की रिश्तेदार हैं सौम्या सेठ, झेल चुकीं घरेलू हिंसा का दर्द, एक्टिंग छोड़ विदेश में हुईं सेटल

Soumya Seth Career and Life Journey: गोविंदा के कई रिश्तेदार इंडस्ट्री में हैं। कृष्णा अभिषेक, आरती सिंह और रागिनी खन्ना काफी पॉपुलर नाम हैं लेकिन क्या आप जानते हैं सौम्या सेठ का भी गोविंदा से कनेक्शन हैं। सौम्या टीवी सीरियल ‘नव्या… नए धड़कन नए सवाल‘ से मशहूर हुईं। उनके किरदार का नाम नव्या था। इस शो के बाद वो घर-घर पहचानी जाने लगीं। शादी के बाद सौम्या ने एक्टिंग छोड़ दी और विदेश में सेटल हो गईं।

इन शोज में किया काम
सौम्या का जन्म 17 अक्टूबर 1989 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ। उनके करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम‘ से हुई। इसमें उन्होंने कैमियो अपीयरेंस दिया। सौम्या ने एक डांसर का रोल निभाया था। टीवी पर उनके करियर की शुरुआत 2011 में सीरियल ‘नव्या‘ से हई। इसके बाद वो ‘दिल की नजर से खूबसूरत‘ में काम किया। उन्होंने एमटीवी वेब्ड को भी होस्ट किया।

अमेरिका में बस गईं सौम्या
सौम्या आखिरी बार 2016 में टीवी शो ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट‘ में नजर आईं। करियर के पीक पर रहते हुए सौम्या ने अमेरिका में रहने वाले एक्टर अरुण कुमार से शादी कर ली। उनके फैन्स को बहुत बड़ा झटका लगा जब वो अमेरिका में सेटल हो गईं। 2017 में शादी की रस्में ट्रेडिशनल तरीके से निभाई गईं। 2017 में कपल के बेटा हुआ।

Soumya Seth Career and Life Journey

प्रेंग्नेंसी के दिनों में की गई मारपीट
शादी के बाद जल्द ही सौम्या को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा। जब वो प्रेग्नेंट थीं तब उनके पति ने मारपीट की। एक पुराने इंटरव्यू में सौम्या ने खुलासा किया था कि ‘मुझे याद है एक बार जब मैं शीशे के सामने खड़ी थी तो मैं खुद को पहचान नहीं पा रही थी। मैं पूरी तरह से घायल थी। मैंने कई दिनों तक कुछ खाया नहीं था, जबकि मैं प्रेग्नेंट थीं। मैं कुछ दिनों तक शीशे में खुद को देखने की हिम्मत नहीं कर पाई। आखिर में जब मैंने खुद को देखा तो बस अपने आपको खत्म कर देना चाहती थी।
मैं प्रेग्नेंट थी। तब मुझे लगा कि अगर मैं मर गई तो मेरा बच्चा यह नहीं जान पाएगा कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं। बिना मां के उसे जिंदगी बितानी पड़ेगी। मैं खुद को मार सकती थी लेकिन अपने बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा सकती थी। इस तरह मेरे बेटे ने मेरी जान बचाई।‘

जल्द ही हो गया तलाक
वो काफी समय तक ‘सेफहाउस‘ में रहीं। अमेरिका में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं ट्रॉमा से उबरने के लिए यहां रहती हैं। शादी के दो साल बाद सौम्या ने 2019 में तलाक ले लिया। सौम्या और अरुण के पास संयुक्त रूप से बेटे की कस्टडी है।

इस तरह हुई मुलाकात
2023 में सौम्या को आर्किटेक्चर डिजाइनर शुभम चहाड़िया से प्यार हुआ और उन्होंने दोबारा शादी की। शुभम से उनकी मुलाकात तब हुई जब वो अपने के लिए बड़ा घर ढूंढ रही थीं। शुभम आर्किटेक्चर हैं तो दोनों हाउसमेट बन गए। इसी दौरान उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया।

Soumya Seth Career and Life Journey

रियल स्टेट में है बिजनेस
एक्टिंग छोड़ सौम्या अब रियल स्टेट बिजनेसवूमेन बन चुकी हैं। अपने नए बिजनेस के बारे में लिखते हुए उन्होंने पोस्ट किया था, ‘बचपन से मैंने अपने दादा और पिता को बिजनेस चलाते हुए देखा। मैं हमेशा बिजनेसवूमेन बनना चाहती थी। रियल स्टेट ने मुझे मौका दिया। मेरी जिज्ञासा ने इस बारे में खोज औऱ ज्ञान को जन्म दिया कि घर कैसे बनाए जाते हैं।‘

Leave a Reply