Ananaya Panday Talk About Butt Surgery: ‘अब जब मैं बड़ी हो रही हूं तो…’, बट सर्जरी करवाने के सवाल पर बोलीं अनन्या पांडे

Ananaya Panday Talk About Butt Surgery: अनन्या पांडे को उनकी एक्टिंग को लेकर अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। उन्हें नेपो किड कहा जाता है। हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। यूथ के बीच वो काफी पॉपुलर हैं। अनन्या पांडे की तस्वीरों पर कई यूजर्स ने बट सर्जरी के कयास लगाने शुरू किए थे। उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है। अनन्या ने कहा कि जब वो इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं तब वो बहुत पतली थीं। इस वजह से उन्हें काफी चिढ़ाया भी जाता था।

लोग चिकन लेग कहते थे- अनन्या
लिली सिंह के पॉडकास्ट में अनन्या पांडे ने कहा, “जब मैंने शुरुआत की थी उस वक्त मेरी उम्र 18 या 19 साल थी और मैं बहुत पतली थी। हर कोई मुझे चिढ़ाता था। वो कहते थे, ‘ओह तुम्हारे पैर चिकन की तरह हैं। तुम माचिस की तीली जैसी दिखती हो। तुम्हारे ब्रेस्ट नहीं है। तुम्हारे हिप्स नहीं है।‘ यहीं से शुरुआत थी।“

Ananaya Panday Talk About Butt Surgery

‘हमेशा होती है ट्रोलिंग‘
अनन्या ने आगे कहा, “अब जब मैं बड़ी हो रही हूं तो नैचुरली मेरा शरीर भर रहा है। अब वो कहते हैं, ‘ओह ऐसा नहीं हो सकता। उसने बट सर्जरी कराई है। उसने वो सर्जरी करवाई है।‘ आप उनसे कभी जीत नहीं सकते। यह लगातार चलता है… आप कुछ भी करते रहें। आप किसी भी शेप में हों, आप किसी भी साइज में हों। लोगों के पास हमेशा कुछ ना कुछ कहने और आलोचना करने के लिए होता है… खासकर लड़कियों के लिए। मुझे ऐसा नहीं लगता कि वो लड़कों को लेकर ऐसा करते हैं।“

Ananya Panday Upcoming movies and web series
अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे‘ के सीक्वल की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी। इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी है।‘ फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन होंगे। अनन्या के पास एक अन्य फिल्म ‘चांद मेरा दिल‘ है। धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म में एक्टर लक्ष्य हैं। फिल्म के डायरेक्टर विवेक सेन है और इसे इसी साल रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply