Khan Sir Wife: युद्ध के बीच खान सर ने गुपचुप रचा ली शादी, कौन हैं वाइफ?

Khan Sir Wife: प्रसिद्ध यूट्यूबर और टीचर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। छात्रों के साथ बातचीत करते हुए एक वीडियो में उन्होंने यह चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान के साथ युद्ध चल रहा था उसी दौरान वो शादी के बंधन बंध गए। उस वक्त तनाव भरा माहौल था तो उन्होंने किसी को बताया नहीं। सभी रस्में बेहद सादगी से हुईं। खान सर ने छात्रों को रिसेप्शन की तारीख बताई और सभी को इनवाइट किया।

वीडियो के जरिए दी जानकारी
खान सर अपनी निजी जिंदगी पर ज्यादा बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी, इसी दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध शुरू हो गया जिस कारण सादे तरीके से शादी की गई। मेरे छोटे भाइयों ने मां से कहकर मेरी शादी करा दी और मां की बात टाली नहीं जा सकती थी।‘

छात्रों के लिए खास दावत
खान सर ने अपने छात्रों के साथ यह खुशखबरी शेयर की। एक इमोशनल वीडियो में उन्होंने कहा, ‘तुम लोगों को एक चीज बताए नहीं। इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह कर लिए लेकिन देश युद्ध की परिस्थिति से गुजर रहा था। चीजें पहले से फिक्स रहती हैं। तब तक युद्ध का हो गया। घरवाले परेशान थे कि सबको बोल दिया गया है लेकिन मैंने कहा देश सर्वोपरि है। सबसे पहले देश है इसलिए सोचा कि किसी को बुलाएंगे नहीं।
मैंने किसी को बताया नहीं सबसे पहले आपको बताया क्योंकि खान सर को विद्य़ार्थियों ने बनाया। उस समय मैंने किसी को नहीं बताया क्योंकि देश सबसे बड़ा होता है।‘

खान सर आगे कहते हैं, ‘आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था कर रहे हैं। ये बात आपको सबसे पहले बताएं क्योंकि हमारा वजूद आपसे है। भोज 6 जून के आस-पास होगा।‘

छात्रों ने फोटो दिखाने की मांग की
2 जून को रिसेप्शन पार्टी होगी जिसमें रिश्तेदारों और अन्य करीबियों को बुलाया जाएगा। जब खान सर क्लास में ये बातें बता रहे थे कि छात्र काफी एक्साइटेड हो गए और खुशी से शोर मचाने लगे। वो खान सर से अपनी भाभी की फोटो दिखाने की मांग करने लगे।

Khan sir wife
सोशल मीडिया पर खान सर की शादी का एक कार्ड वायरल हो रहा है। जिस पर खान सर की पत्नी का नाम ए.एस. खान लिखा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उनकी पत्नी के बैकग्राउंड और पेशे की जानकारी को गोपनीय रखा गया है। यहां तक कि शादी के निमंत्रण में भी उनकी पत्नी का पूरा नाम नहीं बताया गया।

Khan Sir Wife

Khan sir reception card viral
खान सर की शादी सादगी भरी थी लेकिन 2 जून 2025 को पटना में एक रिसेप्शन की योजना बनाई गई है। डिजिटल निमंत्रण पहले ही भेजे जा चुके हैं। डिजिटल कार्ड सिंपल लेकिन सुंदर है। इसमें न तो खान सर का असली नाम है और न ही उनकी पत्नी का पूरा नाम। रिपोर्ट के मुताबिक, उनका असली नाम फैसल खान है। खान सर ने कभी ना तो इसे कन्फर्म किया ना ही इससे इनकार किया। कार्ड में भी उन्होंने खुद को सिर्फ ‘खान सर’ ही कहा।

Khan Sir Early Life and Education
खान सर एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। उनके पिता ने एक कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम किया जबकि उनकी मां हाउसवाइफ हैं। खान सर ने अपनी स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश के देवरिया के परमार मिशन स्कूल से पूरी की। बाद में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी और भूगोल में एमए की डिग्री हासिल की।

Leave a Reply