Adah Sharma Apartment: ‘ये जगह मुझे…’ जिस घर में सुशांत सिंह राजपूत ने ली थी अंतिम सांस वहां शिफ्ट हुईं अदा शर्मा

Adah Sharma Apartment: फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ की सफलता ने अदा शर्मा को लाइमलाइट में ला दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले कई महीनों से अदा इस वजह से चर्चा में रहीं कि वो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित अपॉर्टमेंट को किराए पर लेने की तैयारी में हैं। अब अदा नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा किया कि 4 महीने पहले ही वो इस जगह पर आ गई थीं। उन्होंने बताया कि नए घर में आकर वो सेटल महसूस कर रही हैं।

नए घर में हुईं शिफ्ट
अदा ने बॉम्बे टाइम्स के साथ इंटरव्यू में बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें बांद्रा शिफ्ट होने से रोकने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने दिल की बात सुनी। अदा ने कहा, ‘मैं चार महीने पहले फ्लैट (मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट, बांद्रा) में आई थी लेकिन मैं अपने प्रोजेक्ट के प्रमोशन में बिजी थी, जिसमें बस्तर और द केरल स्टोरी की ओटीटी रिलीज शामिल थी। उसके बाद मैंने कुछ समय मथुरा के हाथी अभयारण्य में बिताया। हाल ही में मुझे कुछ समय के लिए छुट्टी मिली और मैं यहां सेटल हो गई हूं।‘

sushant singh rajput

कई लोगों ने शिफ्ट होने से किया मना
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं अपनी पूरी जिंदगी पाली हिल (बांद्रा) में एक ही घर में रही हूं और यह पहली बार है जब मैं वहां से बाहर निकली हूं। मैं वाइब्स को लेकर बहुत सेंसेटिव हूं और यह जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है। केरल और मुंबई में हमारे घर पेड़ों से घिरे हुए हैं और हम पक्षियों और गिलहरियों को खाना खिलाते थे इसलिए मैं एक ऐसा घर चाहती थी जहां से नजारे दिखते हों और पक्षियों को दाना डालने के लिए जगह हो।‘

अदा ने खुलासा किया कि उन्हें उस जगह पर जाने को लेकर कभी संदेह नहीं था क्योंकि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की बात सुनी। अदा ने यह अपार्टमेंट 5 साल के लिए किराए पर लिया है।

Adah Sharma Apartment

घर को दिया नया रूप
उन्होंने इस जगह का मेकओवर किया है। पूरी जगह को सफेद रंग से पेंट किया गया है। बताया जा रहा है कि नीचे की मंजिल को मंदिर, ऊपर की मंजिल में संगीत का कमरा और एक कमरा डांस स्टूडियो में बदल दिया है। उन्होंने छत को भी अपग्रेड कर बगीचे का रूप दे दिया है। अदा ने अपने घर में बहुत कम फर्नीचर रखा है। उन्होंने अपनी मां के साथ ऐसा चुना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों फर्श पर सोते और खाते हैं।

अपार्टमेंट की खास बातें
अगस्त 2023 में खबर आई थी कि अदा ने मोंट ब्लैंक अपॉर्टमेंट को खरीदा है। बाद में टेली चक्कर की एक रिपोर्ट में अदा की टीम ने इसे कन्फर्म किया था। बता दें कि सुशांत ने दिसंबर 2019 में 4.5 लाख प्रति महीने के रेंट पर अपार्टमेंट किराए पर लिया था। यह एक डुप्लेक्स है और 3600 वर्ग फुट में फैला है जिसमें नीचे के फ्लोर पर बड़ा हॉल है और ऊपरी मंजिल पर 3 बेडरूम हैं।

Adah Sharma Apartment

इन फिल्मों में किया काम
अदा ने 2008 में हॉरर फिल्म ‘1920‘ से डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए नॉमिनेशन मिला था। उसके बाद उन्होंने ‘फिर‘, ‘हम हैं राही कार के‘, ‘हंसी तो फंसी‘, ‘कमांडो 2‘ और ‘कमांडो 3‘ में काम किया। ‘द केरल स्टोरी‘ के बाद अदा का नाम हर जगह छा गया। उन्हें अवॉर्ड फंक्शन से लेकर तमाम इवेंट में बुलाया जाने लगा।

अदा की आने वाली फिल्म ‘द गेम ऑफ गिरगिट‘ है। इसमें वो पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी। उनके साथ एक्टर श्रेयर तलपड़े हैं। यह फिल्म ब्लू ह्वेल गेम से प्रेरित बताई जा रही है।

Leave a Reply