Aditi Rao Hydari Gajagamini Walk: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार‘ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म कलाकारों की परफॉर्मेंस से लेकर इसका विशाल सेट, जिसने भी देखा देखता रह गया। फिल्म में अदिति राव हैदरी की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। खासकर उनका गजगामिनी चाल ट्रेंडिंग में बना हुआ है। गाने से उनका वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि अदिति को उस समय इस बारे में पता नहीं था। सोशल मीडिया पर इसकी बात शुरू होने पर उन्हें जानकारी हुई। अदिति का कहना है कि उन्होंने वही किया जो संजय लीला भंसाली ने उन्हें करने के लिए कहा।
गजगामिनी चाल पर बोलीं अदिति
‘हीरामंडी‘ में गाना ‘सैंया हटो जाओ‘ गाना अदिति पर फिल्माया गया है और इस गाने में उन्होंने गजगामिनी चाल किया है। जूम से बात करते हुए अदिति ने कबूल किया कि उन्हें खुद भी पता नहीं है कि इसे गजगामिनी चाल कहा जाता है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी से पूछना चाहती हूं, संजय सर, मेरे डांस टीचर, यह क्या है? गजगामिनी चाल, हंस चाल? इसे क्या कहते हैं मैं नहीं जानती हूं। संजय सर ने मुझसे जो कहा वो मैंने किया, मैंने संजय सर को फॉलो किया और वही किया जो उन्होंने मुझे बताया।‘
भंसाली की तारीफ की
अदिति आगे बताती हैं, ‘मुझे पता है कथक में मयूर चाल है, फिर गजगामिनी है, लेकिन मुझे यकीन है कि यह सभी डांस फॉर्म में है, लेकिन मुझे पता नहीं है, मुझे इसका पता लगाना चाहिए। मैं इंस्टाग्राम, रील, वायरल क्लिप देखती हूं जो कि जबरदस्त है। वो (संजय) तुरंत जादू स्पॉट कर लेते हैं।‘
भंसाली ने बढ़े वजन के साथ किया शूट
अदिति ने आगे कहा, ‘उन्होंने कहा कि वो चाहते थे कि दुपट्टा एक खास बीट पर गिरे, सिर को मोडूं और छन्न (घुंघरू की आवाज) बिल्कुल बीट पर आए, इसलिए ये सब उनका विचार था और उनकी रचना थी। इसके अलावा जब मैंने घाघरा पहना तो संजय सर ने मुझसे कहा था कि मेरा वजन बढ़ गया है। मैंने उनसे कहा मुझे 10 दिन का समय दीजिए क्योंकि यह कोविड के बाद का समय था। उन्होंने कहा, नहीं, तुम खूबसूरत दिखती हो। चलो शूट करते हैं। मैंने वही किया। इसलिए मैं कहती हूं वो एक कमाल के टीचर हैं।‘
क्या है ‘हीरामंडी‘ कहानी
‘हीरामंडी‘ में अदिति ने तवायफ बिब्बोजान का किरदार निभाया, जो मनीषा कोइराला के किरदार मल्लिकाजान की बड़ी बेटी है। यह वेब सीरीज 1920-40 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित है। इसका नाम लाहौर के रेड लाइट एरिया हीरामंडी से लिया है। कहानी हीरामंडी के नवाबों, दरबारियों, ब्रिटिश अधिकारियों और तवायफों के बीच घूमती है। सीरीज में उस समय की जो चीजें दिखाई गई हैं कई लोगों ने ऐतिहासिक रूप से गलत पाया।
इन कलाकारों ने किया काम
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल हैं।
क्या है गजगामिनी चाल
प्राचीन भारतीय ग्रंथ कामसूत्र के अनुसार गजगामिनी का मतलब हाथी की चाल है। गज यानी हाथी की कामुकता भरी चाल को कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि हथिनी गजगामिनी चाल से हाथी की ओर आकर्षित होती है। इस तरह गजगामिनी चाल कामुकता का प्रतीक है। कहा जाता है कि आचार्य वात्स्यायन ने इस ग्रंथ को दो से ढाई हजार पहले लिखा था।
इन एक्ट्रेस ने किया गजगामिनी चाल
मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन ने माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म ‘गजगामिनी‘ बनाई थी। फिल्म में महिला की जिंदगी के विभिन्न चरणों को दिखाया गया है।
माधुरी दीक्षित ने ‘गजगामिनी‘ में सेंशुअल चाल की परफॉर्मेंस दी। उनसे पहले मधुबाला ने क्लासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम‘ के गाने ‘मोहे पनघट पे‘ में गजगामनी चाल किया था।