Aditi Rao Hydari Siddharth Wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले सगाई की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। उनके फैन्स और चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्दी ही कपल सात फेरे लेने वाला है। अधिकतर सेलेब्रिटी जहां आलीशान तरीके से शादी करते हैं वहीं अदिति और सिद्धार्थ ने मंदिर में शादी करने का फैसला किया है।
सिंपल तरीके से होंगी रस्में
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो 400 साल पुराने एक मंदिर में शादी करेंगे जहां से उनके परिवार का खास कनेक्शन है। सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि उन्होंने शादी की तारीख को लेकर खुलासा नहीं किया। वोग इंडिया से बात करते हुए अदिति ने कहा, ‘शादी वानापर्थी में 400 साल पुराने मंदिर में होगी जो मेरे परिवार के लिए महत्वपूर्ण है।‘
किस तरह किया प्रपोज
अदिति ने इंटरव्यू में आगे बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें किस तरह प्रपोज किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी नानी के सबसे करीब थी। उनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल शुरू किया था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वो इसे देख सकते हैं। उसे पता था कि मैं उनके कितने करीब थी।‘
मार्च में वो स्कूल पहुंचे थे। सिद्धार्थ ने अदिति से वहां की स्पेशल जगह के बारे में पूछा। वो नर्सरी सेक्शन के ऊपर एक फ्लोर था। अदिति ने आगे बताया, “वो अपने घुटनों पर बैठ गया और मैंने उससे पूछा, तुमने क्या खो दिया? जूते के फीते किसके खुले हैं? वो कहता रहा, ‘अद्दू मेरी बाद सुनो।‘ और फिर उसने प्रपोज किया। उसने कहा कि वो मुझे बचपन की मेरी पसंदीदा जगह, मेरी नानी के आशीर्वाद वाली जगह पर लाना चाहता था।“
फिल्म सेट पर हुई थी मुलाकात
अदिति और सिद्धार्थ 2021 में तेलुगू फिल्म ‘महा समुद्रम‘ के सेट पर मिले थे। इस साल मार्च में उन्होंने सगाई का ऐलान किया था। तब ऐसी अफवाह उड़ी की उन्होंने शादी कर ली लेकिन फिर कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि अभी सगाई की है।