Cannes से वापस लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या को संभालती हुईं दिखीं

Aishwarya Rai returned from Cannes with daughter Aaradhya: कान्स में कितने ही सेलिब्रिटी चले जाएं लेकिन हर साल सभी को ऐश्वर्या राय के लुक का इंतजार रहता है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वो कान्स नहीं जाएंगी लेकिन उन्होंने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद अब वो अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई वापस लौट आईं। सोशल मीडिया पर मां-बेटी की जोड़ी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। उनकी सादगी और स्टाइल ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

मुंबई एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या और आराध्या का स्वागत
मुंबई एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या और आराध्या को एक साथ हाथ पकड़े हुए देखा गया। सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या पपराजी को नमस्ते किया। जब पपराजी उनकी ओर बढ़ते हैं तो वो आराध्या का हाथ पकड़कर कार की ओर बढ़ती हैं। इस दौरान दोनों ने मैचिंग करता हुआ ब्लैक आउटफिट पहना। ऐश्वर्या ने ब्लैक टॉप, मैचिंग टाइट्स और एक कोट पहना था। वहीं आराध्या ने ब्लैक टॉप, ब्लू डेनिम और ब्लैक कोट में अपनी मां के स्टाइल को कॉपी किया। कार में बैठने से पहले एक्ट्रेस ने पपराजी को पोज दिया।

Aishwarya Rai returned from Cannes with daughter Aaradhya

Aishwarya Rai returned from Cannes with daughter Aaradhya

वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। कई यूजर्स ने उनके हेयर स्टाइल को लेकर कमेंट किया कि उन्हें इसमें बदलाव करना चाहिए।
यहां क्लिक कर देखें वीडियो:

कान्स में ऐश्वर्या का पहला लुक
2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ऐश्वर्या ने ट्रेडिशनल लुक में रेड कार्पेट पर कदम रखा। उन्होंने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी पहनी, जिसे लंबे पल्लू के साथ स्टाइल किया गया था। उनके लुक को रूबी नेकलेस और माथे पर सिंदूर ने पूरा किया। उनके इस लुक की जमकर तारीफ हुई। ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर भारतीय संस्कृति को खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।

Aishwarya Rai returned from Cannes with daughter Aaradhya
शादी में अनबन की थीं खबरें
ऐश्वर्या का सिंदूर लुक इस वजह से भी चर्चा में रहा क्योंकि हाल ही में उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खबरें आई कि सबकुछ ठीक नहीं है। शायद एक्ट्रेस ने अफवाह फैलाने वालों को इस तरह से जवाब भी दिया। कान्स में वो अभिषेक बच्चन के साथ भी दिखीं।

ऐश्वर्या का दूसरा लुक
कान्स में अगले दिन ऐश्वर्या ने डिजाइनर गौरव गुप्ता की कस्टम कॉउचर ड्रेस चुनी। उन्होंने ब्लैक शिमर गाउन के साथ एक ओवरसाइज्ड व्हाइट केप पहना। यह लुक उनकी बोल्ड और ग्लैमरस पर्सनैलिटी को दिखाता है।

BeFunky collage 30 2

यह भी पढ़ें:  ऐश्वर्या राय के साथ ‘प्रेम नगरिया’ गाने की हो गई थी शूटिंग, फिर ‘चलते चलते’ से कर दिया गया था बाहर

ऐश्वर्या का कान्स के साथ रिश्ता
ऐश्वर्या पिछले दो दशकों से कान्स फिल्म फेस्टिवल रेगुलर जा रही हैं। वो लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस बार वो फिल्ममेकर ऑलिवर हर्मनस की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म The History of Sound के प्रीमियर से पहले कान्स में नजर आईं।

ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म
ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2‘ थी। उनके साथ फिल्म में विक्रम, रवि मोहन, कार्थी, तृषा कृष्णन, जयराम, प्रभु, आर सरतकुमार, शोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु और प्रकाश राज जैसे सितारे थे। अभी तक ऐश्वर्या ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

फैन्स हैं एक्साइटेड
ऐश्वर्या के कान्स लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैन्स उनके रॉयल और ट्रेडिशनल लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इस बार अपने परिवार के बारे में कोई पोस्ट नहीं किया।

Leave a Reply