Aishwarya Rai Returns: कान्स से वापस लौटीं ऐश्वर्या राय, ट्रोल हुईं आराध्या, यूजर्स ने बताया ’एक्टिंग की दुकान’

Aishwarya Rai Returns: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर बार की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय कहर ढाती दिखीं। उनके दो लुक सामने आए और जिनमें हर कोई उन्हें देखता रह गया। ऐश्वर्या राय के एक हाथ में चोट लगी हुई है इसके बावजूद वो परफेक्ट अंदाज में पोज देती दिखीं। एक्ट्रेस बेटी आराध्या को लेकर कान्स गई थीं। रविवार को वो वापस लौट आईं। मुंबई एयरपोर्ट पर पपराजी ने उन्हें स्पॉट किया।

एयरपोर्ट पर दिखीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने प्रिंटेड ड्रेस पहना। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और सिर के ऊपर सनग्लासेस लगा रखा। एक हाथ में प्लास्टर लगाए वो एयरपोर्ट से बाहर निकलती दिखीं। उन्होंने दूसरे हाथ में हैंडबैग पकड़ा हुआ है। साथ में आराध्या ने व्हाइट कलर का स्वेट शर्ट और डेनिम मैच किया। कार में बैठते हुए ऐश्वर्या ने पपराजी की ओर हाथ दिखाकर वेव किया। हाथ में चोट के बाद भी वो मुस्कुराती दिखती हैं।

Aishwarya Rai ReturnsAishwarya Rai Returns

आराध्या को किया गया ट्रोल
सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है। जब विरल भयानी ने इस वीडियो को पोस्ट किया तो कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने आराध्या और ऐश्वर्या को ट्रोल किया। एक यूजर लिखते हैं, ‘ऐसे क्यों एक्टिंग कर रही है ये जैसे इसको शादी मंडप में ले कर जा रही है ऐश्वर्या।‘ एक ने आराध्या के बारे में लिखा, ‘यह इतनी अजीब क्यों है, शर्मीली बच्ची की तरह व्यवहार कर रही है।‘ एक ने कमेंट किया, ‘ओवर एक्टिंग… कौन से गोले से किया।‘

Aishwarya Rai ReturnsAishwarya Rai ReturnsAishwarya Rai Returns

ऐश्वर्या के पहले दिन का लुक
ऐश्वर्या 18 मई को रेड कार्पेट पर उतरीं। उन्होंने डिजाइनर शेन और फाल्गुनी पिकॉक की ड्रेस पहनी। ब्लैक और गोल्डन कलर की ड्रेस वो बेहद खूबसरत नजर आईं। बाद में इसी आउटफिट में वो आराध्या के साथ भी पोज दिया। शेन ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के साथ की फोटो के साथ लिखा, ‘कान्स के लिए ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का सम्मान मिला। वो ब्लैक गाउन में मेटल के फूलों से सजी सफेद ट्रेन के साथ वो कमाल लग रही थी। इस शानदार टीम ने ना भूलने वाला अनुभव दिया।‘

Aishwarya Rai Returns

ऐश्वर्या का दूसरे दिन का लुक
ऐश्वर्या ने दूसरे दिन सिल्वर और ब्लू कलर का गाउन पहना जिसमें वो बला की खूबसूरत लगीं। इस गाउन में बॉटम में फिशकट दिया गया और फ्लफी टच दिया गया। उन्होंने अपनी अदाओं से सभी का दिल मोह लिया। उनके इस गाउन को भी शेन और फाल्गुनी पिकॉक ने बनाया।

ऐश्वर्या ने वोग से बात करते हुए कान्स के फर्स्ट लुक क लेकर बताया कि यह उनके करीबी दोस्तों शेन और फाल्गुनी पिकॉक ने बनाया है।

Aishwarya Rai Returns

चोट के बावजूद पहुंचीं कान्स
ऐश्वर्या की कलाई की सर्जरी होनी है। इसके बावजूद उन्होंने वर्क कमिटमेंट पर कोई फर्क पड़ने नहीं दिया और कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंचीं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, करीबी सूत्र ने बताया कि ‘वीकेंड पर ऐश्वर्या की कलाई टूट गई। इस वजह से उन्हें पट्टी लगवानी पड़ी। हालांकि वो इस बात पर अड़ी रहीं कि वो कान्स में जाएंगी। उन्होंने चोट के बाद भी प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरी किया और कान्स पहुंचीं।‘

अगले हफ्ते होगी सर्जरी
सूत्र ने कहा कि एक्ट्रेस डॉक्टर्स के साथ बात करके ही फ्रांस गई थीं। जल्द ही उनके हाथ की सर्जरी होगी। सूत्र ने बताया, ‘कान्स लौटने के बाद उनकी सर्जरी अगले हफ्ते के अंत में होने वाली है।‘

2002 से कान्स जा रहीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या साल 2002 से कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेती आ रही हैं। वो पहली बार डिजाइनर नीता लुल्ला की साड़ी पहनकर ‘देवदास‘ के लिए रेड कार्पेट पर उतरी थीं। उनके साथ संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान भी थे। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार मणिरत्नम की पैन इंडिया फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2‘ में देखा गया था। इसके बाद ऐश्वर्या ने कोई फिल्म साइन नहीं की है।

Leave a Reply