Site icon Bollywood Seven

Aishwarya Rai was replaced in Chalte Chalte: ऐश्वर्या राय के साथ ‘प्रेम नगरिया’ गाने की हो गई थी शूटिंग, फिर ‘चलते चलते’ से कर दिया गया था बाहर

BeFunky collage 2025 04 26T150513.762

Aishwarya Rai was replaced in Chalte Chalte: 2003 में आई फिल्म ‘चलते चलते‘ में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। यह उस साल की हिट फिल्मों में से थी। फिल्म के सभी गानों को लोगों ने बहुत पसंद किया। पहले इसमें रानी मुखर्जी की जगह ऐश्वर्या राय को लिया जाना था। उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। ‘चलते-चलते‘ के डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने बताया कि ऐश्वर्या के साथ ‘प्रेम नगरिया‘ गाने की शूटिंग हो गई थी।

ऐश्वर्या ने की थी एक दिन की शूटिंग
रेडियो नशा के साथ इंटरव्यू में अजीज मिर्जा से पूछा गया कि आखिर ऐश्वर्या को रिप्लेस कर रानी को क्यों लाया गया। अजीज मिर्जा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता… दुर्भाग्य है।‘ जब उनसे पूछा गया कि ‘काफी शूट कर लिया गया था‘ उन्होंने साफ किया कि ‘नहीं हमने उनके साथ सिर्फ प्रेम नगरिया गाना शूट किया था। हमने सिर्फ एक दिन की शूटिंग की थी। दुर्भाग्य से चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी हमने उम्मीद की थी और फिर रानी आ गईं।‘

इस वजह से जूही चावला को नहीं किया कास्ट
अजीज मिर्जा ने इससे पहले अपनी 3 फिल्मों में शाहरुख और जूही चावला को कास्ट किया था। ‘चलते चलते‘ में जूही को नहीं लेने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगा कि लोग कुछ अलग देखना चाहते हैं। किसी भी अन्य एक्ट्रेस की तरह जूही भी उतनी ही अच्छी होती। ऐसा नहीं था कि रानी खराब थीं वो हमेशा की तरह अच्छी थीं।‘

ऐश्वर्या को निकालने पर क्या बोले थे शाहरुख
इससे पहले शाहरुख ने ऐश्वर्या को रिप्लेस करने पर कहा था कि वो प्रोड्यूसर हैं लेकिन वो फिल्म के इकलौते प्रोड्यूसर नहीं हैं। पूरी एक टीम है और जो भी फैसला होता है उसके पीछे 10-11 लोग होते हैं। कंपनी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। वो लोग चाहते थे 3 से 4 महीने में फिल्म खत्म हो जाए।

सलमान बन गए थे वजह
बता दें कि उन दिनों ऐश्वर्या और सलमान खान एक दूसरे को डेट कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान अक्सर सेट पर आकर बवाल खड़ा करते थे जिसकी वजह से मेकर्स को कड़े फैसले लेने पड़े।

Exit mobile version