Site icon Bollywood Seven

Ananya Panday Cryptic Note: किसकी ओर है अनन्या पांडे का इशारा? बाबिल खान के वीडियो के बाद एक्ट्रेस का पोस्ट

BeFunky collage 19

Ananya Panday Cryptic Note: बाबिल खान ने अपने वीडियो से इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी। उन्होंने कई एक्टर्स पर निशाना साधा। रोते हुए बाबिल ने उन्हें नकली और खराब लोग बताया। उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर और अर्जुन कपूर सहित अन्य पर निशाना साधा था। जल्द ही एक्टर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया। इस बीच अनन्या ने एक पोस्ट लिखा। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन इसे बाबिल को जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

Ananya Panday Post
अनन्या पांडे ने अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें वो ब्लैक कलर की ड्रेस में हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फाइनल टच और थोड़ा ये थोड़ा वो।‘ इसी पोस्ट में एक तस्वीर में हैग्रिड की पॉपुलर लाइन लिखी है, ‘जो आने वाला है, वो आएगा और जब वो आएगा हम उसका सामना करेंगे।‘

इन सेलेब्स पर साधा निशाना
बाबिल ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उन्होंने शनाया, अनन्या, अर्जुन के अलावा राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह का नाम लिया है। उन्होंने बॉलीवुड को नकली लोगों से भरा हुआ बताया। वो कहते हैं, ‘कुछ लोग हैं जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं… मैं आपको बहुत कुछ दिखाना चाहता हूं, बहुत बहुत कुछ। मेरे पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है।‘

डिएक्टिवेट कर दिया इंस्टाग्राम अकाउंट
बाबिल का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। रेडिट पर उनका पोस्ट है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Babil Khan Filmography
बाबिल ने 2022 में फिल्म ‘काला‘ से डेब्यू किया। 2023 में उनकी फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान‘ आई। हाल ही में वो जी5 पर ‘लॉगआउट‘ पर नजर आए। बाबिल ने वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन‘ में भी काम किया है।

Exit mobile version