ANI and Mohak Mangal Controversy: जाने माने यूट्यूबर मोहक मंगल के दावे ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिलीज कर समाचार एजेंसी एएनआई पर गंभीर आरोप लगाए। मोहक ने बताया कि एएनआई ने उन्हें दो कॉपीराइट स्ट्राइक भेजे हैं। उनके 16 मिनट के वीडियो में 11 सेकेंड का एएनआई फुटेज का इस्तेमाल करने के लिए स्ट्राइक आई है। एक अन्य वीडियो में 9 सेकेंड का एएनआई फुटेज का इस्तेमाल किया गया उसके लिए भी स्ट्राइक मिला है। मोहक ने वीडियो में बताया कि समाचार एजेंसी ने इसके लिए उनसे 45-50 रुपये की मांग की।
Mohak Mangal Controversy
केवल मोहक के चैनल पर ही नहीं कई अन्य यूट्यूबर्स को भी एएनआई की ओर से इसी तरह की स्ट्राइक आई है। बदले में उनसे 15-50 लाख रुपये तक की मांग की गई। यूट्यूब के नियमों के मुताबिक, अगर 3 कॉपीराइट स्ट्राइक मिल जाती है तो चैनल तुरंत डिलीट हो जाता है। मोहक ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया जिसमें उनकी टीम की ओर से एएनआई के एक एम्पलॉई से बात की गई। मोहक ने बताया कि एम्पलॉई ने 6 और स्ट्राइक देने की धमकी दी है। रिकॉर्डेड बातचीत के अनुसार, स्ट्राइक हटाने के बदले उनसे एएनआई का सब्सक्रिप्शन लेने का दबाव डाला जा रहा है। मोहक कहते हैं कि यह वसूली नहीं तो और क्या है। स्ट्राइक के बदले उनसे लाखों रुपये देकर सब्सक्रिप्शन लेने के लए कहा जा रहा है।
सपोर्ट में आए क्रिएटर्स
इस विवाद ने देश के क्रिएटर्स में हलचल मचा दी। ध्रुव राठी, नितीश राजपूत और कुणाल कामरा सहित अन्य ने मोहक का समर्थन किया है। कमेंट सेक्शन में यूट्यूबर @Thugesh ने बताया कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है। 2 सेकेंड के क्लिप के लिए 15 लाख रुपये मांगे गए थे। ANI जैसे बड़े संगठन का प्रभाव छोटे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खतरा बन सकता है। मोहक मंगल ने सूचना और प्रसारण मंत्री से हस्तक्षेप की अपील की है और फेयर यूज दिशा-निर्देशों को स्पष्ट करने की मांग की है।
क्या है ANI?
ANI एक प्रमुख समाचार एजेंसी है। यह न्यूज पेपर्स, रेडियो, टेलीविजन और अन्य मीडिया आउटलेट्स को न्यूज फीड प्रदान करती है। यह वीडियो, ऑडियो या आर्टिकल के रूप में हो सकता है। इसके लिए मीडिया आउटलेट्स सब्सक्रिप्शन लेते हैं। कई क्रिएटर्स ANI पर प्रो-गर्वमेंट पक्षपात का भी आरोप लगाया है।
Who is Smita Prakash
1971 में एशियन न्यूज इंटरनेशनल यानी एएनआई की शुरुआत हुई। इसके फाउंडर प्रेम प्रकाश हैं। एएनआई की एडिटर इन चीफ स्मिता प्रकाश हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने 1986 में एएनआई के साथ करियर की शुरुआत हुई। उनकी शादी संजीव प्रकाश से हुई जो कि प्रेम प्रकाश के बेटे हैं। संजीव प्रकाश एएनआई के सीईओ हैं।
Podcast with Smita Prakash
स्मिता प्रकाश ने 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। यह इंटरव्यू काफी लोकप्रिय हुआ था। 2022 में उन्होंने ANI Podcast with Smita Prakash नाम का पॉडकास्ट शो शुरू किया है। उन्होंने अभी तक कई जानी मानी हस्तियों के साथ पॉडकास्ट किए हैं। इनमें अमित शाह, स्मृति ईरानी, पंकज त्रिपाठी और सद्गुरु सहित अन्य हैं।
Smita Praksh net worth
स्मिता प्रकाश की नेटवर्थ के बारे में सटीक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, क्योंकि पत्रकार आमतौर पर अपनी वित्तीय जानकारी को निजी रखते हैं। हालांकि ANI में वो वरिष्ठ भूमिका में हैं और उनके पति संजीव प्रकाश के साथ संबंधों को देखते हुए उनकी नेटवर्थ का अनुमान है कि कई करोड़ में हो सकता है। ANI एक प्रमुख न्यूज एजेंसी है, जिसका राजस्व 75-100 करोड़ रुपये के बीच है। स्मिता की आय का मुख्य स्रोत उनकी पत्रकारिता, टीवी शो की मेजबानी और ANI में एडिटर इन चीफ का पद है। इसके अलावा उनके पास अन्य निवेश या संपत्तियां भी हैं।