टैलेंट हंट से मिली फिल्म, फिर हुईं गायब, सालों बाद अब ऐसी दिखती हैं अंजला जावेरी

बॉलीवुड में काम पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है और अगर काम मिल भी जाए तो उसके बाद सफलता की कोई गारंटी नहीं है। कई चेहरे होते हैं जिन्हें आपने फिल्मों में देखा होगा और वे कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं। जबकि लुक्स और एक्टिंग के मामले में उनकी तारीफ हुई। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं अंजला जावेरी। उनकी स्माइल पर मर मिटने वालों की कमी नहीं थी। फैन्स को आज भी वो फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या‘ में याद होंगी। उन्होंने अरबाज खान के अपोजिट काम किया।

लंदन में पली-बढ़ीं अंजला
अंजला का डेब्यू किसी ड्रीम डेब्यू से कम नहीं था। उन्होंने विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ 1997 में फिल्म ‘हिमायल पुत्र‘ से डेब्यू किया। पूरे देश में चले टैलेंट हंट के बाद अंजला को सेलेक्ट किया गया था। वो एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं और लंदन में पली बढ़ीं। उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध हमेशा भाती थी। हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘हम एक छोटी सी पाकिस्तानी दुकान से खरीदे गए वीडियो कैसेट पर बहुत सारी फिल्में देखते थे। सिनेमा की दुनिया हमेशा दिलचस्प रही है। मेरे माता-पिता भारतीय चीजों के साथ कनेक्ट रहना पसंद करते हैं। फिल्मों की चमक-दमक और जिस तरह से चीजों को दिखाया जाता है वह भा जाता है लेकिन मेरा ध्यान पढ़ाई पर ज्यादा था।‘

अंजला का परिवार अक्सर भारत आता-जाता रहता था। जब वह 16 साल की थीं तब एक्टर विनोद खन्ना इंग्लैंड ट्रिप पर थे। वो अपने बेटे अक्षय खन्ना के लिए एक फ्रेश चेहरे की तलाश कर रहे थे। उन्होंने वहां पर सनराइज रेडियो और जीटीवी पर इसकी घोषणा की थी।

इस तरह हुईं सेलेक्ट
अंजला मॉडल बनना चाहती थीं और उन्होंने एक फोटोशूट करवाया था लेकिन रनवे मॉडल बनने के लिए उनकी हाइट कम थी। उन्होंने अपनी फोटो विनोद खन्ना के पास भेजी। अंजला ने कहा, ‘मैंने अपना पहला इंटरव्यू उन्हें और मॉडल एंजेसी के शख्स के साथ किया। वहां लगभग 16-17 मॉडल्स आई थीं। मैं अपने पिता के साथ अकेली थी। इंटरव्यू में मैं इतना घबरा गई थी कि मैंने अपना मुंह बंद रखा। फिर वे आए और पूछा कि क्या मेरे पास और है। शूट की तस्वीरें अच्छी आई थीं तो मैंने उन्हें कई और पकड़ा दिए। यह 10 दिन का कॉम्पिटिशन था। बाद में मुझे विनोद खन्ना का फोन आया और उन्होंने कहा प्लीज अंजली का पासपोर्ट तैयार कर लें हम उसे भारत ले जाने आ रहे हैं। मेरी गर्मी की छुट्टियां थीं और मैंने अपनी परिक्षाएं खत्म कर ली थीं इसलिए एक या दो महीने के भीतर मैं चली गई। मेरी मां मेरे साथ थीं।‘

Anjala Zaveri

नहीं चल सका करियर
अंजला के पैरेंट्स उन्हें भारत नहीं भेजना चाहते थे। ‘हिमायल पुत्र‘ की रिलीज के तुरंत बाद वो तेलुगू और तमिल फिल्मों में बिजी हो गईं। इसके बाद वो बॉलीवुड से दूर होती चली गईं। अंजला ने कहा, ‘हिमायल पुत्र के बाद मैं दो महीने की छुट्टी के लिए घर गई। भारत वापस आने के बाद मेरी कई मीटिंग हुई। मैंने तमिल और तेलुगू फिल्में साइन कीं। मेरा ज्यादातर समय हैदराबाद और मद्रास में बीता।‘

Anjala Zaveri

Anjala Zaveri

क्या फिल्मों में करेंगी वापसी?
अंजला ने एक्टर तरुण राज अरोड़ा के साथ शादी की है। तरुण ने ‘जब वी मेट‘ में अंशुमन का रोल निभाया था। उन्होंने कहा था, ‘मेरे पति एक मॉडल थे। हमने छोटी सी सेरेमनी में शादी की। उन्होंने कुछ फिल्में कीं और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में लगे हुए थे। मुझे नहीं पता कि यह किस्मत है कि क्या है वो अभी साउथ में फिल्में कर रहे हैं। मेरे पास भी ऑफर आने लगे लेकिन मैं वापसी को लेकर एक्साइटेड नहीं हूं। मैं पहले भी फिल्मों में वही रोल करती थी। मैं फिर से उसी तरह का काम करके अपनी एनर्जी खर्च नहीं करना चाहती।‘

Leave a Reply