Anupama 6 May Written Episode Update: माही के प्यार पर आर्यन को शक, अनुपमा को ताना मारेगी राही

UPPSC Technical EAnupama 6 May Written Episode Update: 6 मई के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होगी। वो राघव के काम की तारीफ करेगी। उसने पुरानी तकनीक के जरिए काम किया। राघव बताएगा किंजल ने इसमें उसका सपोर्ट किया। वसुंधरा और पराग ये नोटिस करते हैं कि आर्यन को प्यार हो गया है इसलिए वो शरमा रहा है। पराग फैसला करता है कि वो यह जानने की कोशिश करेगा कि वो लड़की कौन है। ख्याति को लगता है आर्यन और माही साथ में हैं।

ख्याति को सताया डर
माही और प्रेम के रिलेशनशिप के बारे में आर्यन सोचता है। वो प्रेम से इस बारे में बात करने का फैसला करेगा। दूसरी तरफ ख्याति, आर्यन से बात करना चाहेगी लेकिन फिर उसे यह डर भी लगता है कि वो गुस्सा हो जाएगा। इस वजह से वो माही से बात करेगी।

अनुपमा ने राघव का किया शुक्रिया
राघव और किंजल प्रेजेंटशन के बारे में चर्चा करेंगे। अनुपमा, राघव का शुक्रिया करेगी जो उसने किंजल का ध्यान हटाने में मदद की। वो हमेशा किंजल को सपोर्ट करते आया है। अनुपमा नोटिस करती है कि राघव की शर्ट फट गई है तो वो उसे नई शर्ट दिलवाना चाहेगी।

Anupama 6 May Written Episode Update

माही के प्यार पर शक
आर्यन को लगता है कि प्रेम और माही अपने रिलेशनशिप को छुपा रहे हैं। प्रेम सच्चाई बताता है। आर्यन को लगता है इससे राही को समस्या होगी। राही उन्हें सपोर्ट करने से मना करती है। वो बताएगी माही, आर्यन से शादी करना चाहती है। उसका दावा है कि माही अभी भी प्रेम को चाहती है लेकिन अपना प्वॉइंट साबित करने के लिए आर्यन को यूज कर रही है।

गौतम की बात सुनकर हैरान हुई प्रार्थना
एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा राघव को शर्ट गिफ्ट करेगी। राही यह देख लेगी और वो अनुपमा को ताना मारेगी। राघव को लगेगा कि राही के गुस्से की वजह प्रेम है। दूसरी तरफ गौतम दबाव बनाएगा कि प्रार्थना कोठारी पैलेस में रुकी रहे। प्रार्थना पूछेगी गौतम उसे छोड़ क्यों नहीं देता। गौतम चाहता है कि अनुपमा उसका केस वापस ले ले। जब प्रार्थना यह सुनती है तो वो हैरान रह जाती है।

राही का खुलासा
राही यह खुलासा करेगी कि माही और आर्यन का अफेयर है। उसे लगता है माही, आर्यन को यूज कर रही है। वो माही से अनुपमा से कसम खाने के लिए कहेगी लेकिन वो मना कर देती है। दोनों की इस पर बहस होगी।

Leave a Reply