Site icon Bollywood Seven

Anupama 7 May Written Episode: वसुंधरा पर चिल्लाएगा पराग, कोठारी परिवार की बहू बनने के लिए घड़ियाली आंसू बहाएगी माही

BeFunky collage 14 1

Anupama 7 May Written Episode: अनुपमा में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। राघव को लगता है कि कहीं उसकी वजह से राही और अनुपमा के बीच मनमुटाव तो पैदा नहीं हो गया। वो प्रेम से इस बारे में पूछता है। प्रेम उसे शांत रहने के लिए कहेगा क्योंकि राही के गुस्से की वजह कोई और है। इस बीच प्रेम के पास राही का फोन आएगा वो उसे जल्दी घर आने के लिए कहेगी क्योंकि आर्यन पहुंचने वाला है। राघव, प्रेम को अपने रिलेशनशिप पर फोकस करने की सलाह देगा।

आर्यन से शादी के लिए अड़ी माही
राही के सामने आर्यन, माही को सपोर्ट करेगा और कहेगा कि वो उससे प्यार करता है। उसने पहले ही अपने बीते हुए कल के बारे में उसे बता दिया। माही कहेगी कि राही उसे खुश नहीं देखना चाहती। राही ने तो अनुपमा के लिए कितना बुरा किया लेकिन फिर भी सभी ने उसे माफ कर दिया लेकिन उसे कोई माफ करने के लिए तैयार नहीं है। माही रोते हुए सबके सामने कहेगी कि उसे आर्यन से प्यार है। परिवार में सभी से गलतियां हुई हैं लेकिन सभी को माफ कर दिया जाता लेकिन कोई उसे माफ नहीं करना चाहता। इस बीच आर्यन ऐलान करता है कि अगर वो शादी करेगा तो सिर्फ माही से करेगा।

वसुंधरा और पराग में हुई बहस
पराग को लगता है वसुंधरा ने पंखुड़ी के साथ मिलकर उसे धोखा दिया है। उन्होंने उसे नहीं बताया जबकि उन्हें पता था कि पंखुड़ी जिंदा है। पराग को हैरानी होती है कि उसने यह फेक ड्रामा किया। वसुंधरा ने उसका विश्वास तोड़ा। पराग को पछतावा होता है कि उसने गलत आरोपों में राघव को जेल भिजवाया। वसुंधरा बताएगी वो राघव का सपोर्ट करना बंद करे। अगर पंखुड़ी अमेरिका नहीं जाती तो वो उसकी जान ले लेता।

अभी शादी कराने के लिए राजी नहीं अनुपमा
माही, अनुपमा से उसे और आर्यन को आशीर्वाद देने के लिए कहेगी। अनुपमा सलाह देगी कि उसे और आर्यन को एक दूसरे को वक्त देना चाहिए। वो दोनों शादी के लिए जल्दबाजी कर रहे हैं। राही को भी लगता है कि आर्यन को अपने करियर पर फोकस करना चाहिए। वहीं आर्यन और माही बस जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं।

प्रेम और राही में बहस
एपिसोड में आगे देखेंगे कि माही को लेकर प्रेम और राही बहस करने लगते हैं। राही को लगता है कि अगर माही, आर्यन की जिंदगी बर्बाद कर देगी। उसने उसकी मदद करके ही गलती की। राही अभी भी प्रेम को चाहती है। वो उसके आस-पास रहने की कोशिश करती है।

माफी मांगेगी माही
उधर अनुपमा कन्फ्यूज है कि उसे क्या फैसला लेना चाहिए। माही उसके पास आएगी और गलतियों के लिए माफी मांगेगी। अनुपमा ने हमेशा राही और माही को एक जैसा ही प्यार किया। दोनों उसके लिए बराबर हैं।

Exit mobile version