Site icon Bollywood Seven

Anupama 9 September 2024 Written Update: आद्या ने दी कसम, फिर से साथ होंगे अनुपमा और अनुज

Anupama 9 September 2024 Written Update

Anupama 9 September 2024 Written Update: अनुपमा और बाकी घर के सदस्य गणेश चतुर्थी की तैयारियों में जुटी हुई है। वहां पर किंजल भी आ जाती है। वो बताएगी वो लड़ना तो नहीं चाहती लेकिन तोशू काम ही ऐसे करता है कि कोई रास्ता नहीं होता। अनुपमा उसे सलाह देती है कि हर महिला को यह जानना जरूरी है कि कब चुप रहना है और कब बोलना है। बा प्रसाद के लिए ड्राई फ्रूट्स लाएगी। अनुपमा को अच्छा लगता है कि वो वहां पर आ गई हैं जिससे बप्पा के लिए तैयारियां ठीक से हो पाएंगी।

डॉली ने खुशियां डाला अड़ंगा
बप्पा की मूर्ति आने पर सभी लोग झूम उठते हैं। अनुज, अनुपमा और किंजल डांस करते हैं। तोशू वहां पर आता है तो बा और बापू जी उसे चेतावनी देते हैं कि अगर उसने त्योहार को खराब करने की कोशिश की तो उसे ढोल की तरह पीटेंगे। बप्पा के आने के दिन डॉली भी आती है। सालों बाद अनुपमा उससे मिलती है तो वो बहुत खुश होती है लेकिन डॉली उसे ताने मारना शुरू कर देती है।

मां को समझाएगी मीनू
डॉली उसे सुनाती है कि भाई से बदला लेने के लिए वो मीनू की जिंदगी बर्बाद करने पर तुली हुई है। डॉली अपनी बेटी को वहां से पकड़कर घर ले आती है। मीनू समझाती है कि उसे जो कुछ भी पता है वो गलत है। लोग सबकुछ मिर्च मसाला लगाकर उसे बताते हैं।

आद्या ने गिफ्ट ने मांगा कुछ और
डॉली के जाने के बाद अनुपमा परेशान हो जाती है तो अनुज उसे समझाता है। अगर वो ही परेशान हो जाएगी तो कैसे चलेगा। अनुपमा इस बात को समझती है और फिर वो बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट देती है। आद्या उससे और अनुज से गिफ्ट में कुछ और मांगती है। वो चाहती है अनुपमा और अनुज एक कपल के तौर पर साथ आ जाएं। वो आद्या की वजह से अलग हुए थे लेकिन अब वो खुद कहती है कि वो साथ आ जाएं।

फिर से साथ देने को तैयार अनुज
आद्या को अपनी गलती का एहसास होता है। वो उन्हें दो चेन पकड़ाती है और एक दूसरे को पहनाने के लिए कहेगी। किंजल और सभी काफी एक्साइटेड होते हैं। अनुज वादा करता है कि वो हमेशा यह रिश्ता निभाएगा और भगवान की भी यही मर्जी है।

Exit mobile version