Anupamaa 18 July Written Episode Update: पाखी के बर्थडे पर पहनने के लिए डिंपल ड्रेस चुनती है। उसे कुछ समझ नहीं आता। टीटू कहता है वो कुछ भी पहने हमेशा अच्छी लगेगी। डिंपल को अपने फॉलोवर्स की फिक्र रहती है और कोई ड्रेस रिपीट नहीं करना चाहती। टीटू को लगता है पैसे की वजह से वो काफी बदल गई है और अब वो पहले वाली डिंपी नहीं रही।
अकेले पड़ी बा
लीला तैयार होती है। किंजल उसकी मदद करती है। बा को बापूजी की याद आती है। बा को लगता है अनुपमा की वजह से बापूजी उससे अलग हो गए हैं। किंजल समझाएगी बापूजी ने अपना साइड लिया है। लीला को जिंदगी उनके बिना अधूरी लगती है। किंजल उसे खुश देखना चाहती है। बा को लगता है वनराज अमीर है लेकिन उसकी सारी खुशियां छिन गई हैं।
पाखी का बर्थडे सेलिब्रेशन
पाखी के बर्थडे की तैयारियां चल रही हैं। वहीं अनुपमा, बापूजी और सागर मिठाइयां तैयार करते हैं। अनुपमा और बापूजी से मिलने परी, अंश, माही और ईशानी आते हैं। पारितोष बच्चों को अनुपमा से मिलने से रोकता है। अनुपमा को यह भी चिंता होती है कि पता नहीं पाखी ये मिठाइयां खाएगी भी या नहीं।
तोषू और किंजल में बहस
पारितोष बर्थडे पार्टी के लिए तैयार होता है। वो किंजल से पार्टी के लिए तैयार होने के लिए कहेगा। किंजल पर घर के काम की जिम्मेदारियां हैं तो वो ऐसे अभी नहीं जा सकती। पारितोष को लगता है कि वो अनुपमा बनने की कोशिश कर रही है। दोनों की इस पर बहस करती है। किंजल अब इस तरह नहीं रहना चाहती। पारितोष को इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो कहीं भी जाए। उसे अगर जाना है तो चली जाए।
पाखी का दिखावा
पाखी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती है। वो अपने दोस्तों को डायमंड रिंग दिखाती है जो उसके पिता ने दी। डिंपल तस्वीरें खींचने में बिजी है। वो परेशान है कि उसके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं लेकिन फोटो पर उतने लाइक्स नहीं आते। टीटू उसके फॉलोवर्स को फेक बताता है। पाखी के बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच किंजल और लीला पुराने दिनों की याद करते हैं।
अनुपमा ने रखा नंदिता की बेटी का नाम
अनुपमा घर पर नंदिता का स्वागत करती है। नंदिता उसका शुक्रिया जताएगी कि उसने उसे और उसके बच्चे को बताया। नंदिता, अनुपमा से अपनी बेटी का नाम रखने के लिए कहेगी। अनुपमा बेटी का नाम आशा रखेगी।