Anupamaa 19 July Written Episode Update: पाखी अपने जन्मदिन की पार्टी में डांस करेगी। वो बा को पकड़कर उनके साथ डांस करेगी। घुटनों में दर्द की वजह से बा उसे झिड़क देती है। वनराज उसके पास आता है। बा को लगता है वनराज उसका साइड लेगा लेकिन वो कहेगा उसकी इज्जत का कुछ तो ख्याल रखे और साइड में जाकर बैठ जाए। बा साइड में ही खड़ी थी लेकिन पाखी उसे डांस करने के लिए ले आती है। टीटू और किंजल बा का ख्याल रखेंगे। उधर पाखी और वनराज पार्टी में एंजॉय करने लगेंगे।
अनुपमा पर चिल्लाएगी पाखी
अनुपमा, नंदिता की बेटी का नाम बताएगी। हर कोई खुशी से डांस करने लगेगा। वनराज और दूसरे मेहमान आश्रम से आ रही म्यूजिक की आवाज से परेशान होते हैं। आश्रम में हर कोई एंजॉय कर रहा होता है कि तभी पाखी आती है और अनुपमा पर चिल्लाती है। अनुपमा उसके लिए लड्डू लेकर आती है। वो देखती है वनराज और तोषू भी उसके साथ आए हैं। वनराज उनसे म्यूजिक बंद करने के लिए कहेगा। अनुपमा, पाखी को लड्डू खिलाने वाली होगी लेकिन वो हाथ से लड्डू झटक देती है। पाखी बर्थडे पार्टी खराब करने के लिए उस पर चिल्लाएगी।
वनराज ने दिखाई अकड़
वनराज म्यूजिक बंद करने के लिए कहेगा। सागर गुस्से में उसे जवाब देता है कि उसे म्यूजिक से दिक्कत है तो अपने कान में रूई भर ले। वनराज कहेगा यह इलाका उसका है वो उन्हें बर्दाश्त कर रहा है इसलिए कायदे से रहे। सभी लोग गुस्से में होंगे। नंदिता, अनुपमा को अपनी बेटी पकड़ाती है और गुस्सा खत्म करने के लिए कहेगी।
अनुज के बदले तेवर
अनुपमा रात को बैठी रहेगी और उसको उस बांसुरी बंजाने वाले की याद आएगी। वो उसे भूल नहीं पा रही। इस बीच उसे फिर से बांसुरी की आवाज आती है लेकिन वो देख नहीं पाती कि बाहर कौन इसे बजा रहा है। अनुपमा बाहर निकलकर उसे ढूंढेगी लेकिन मिलता नहीं है। कुछ साधुओं से अनुपमा उसका नाम पूछेगी। वो बताते हैं बांसुरी वाले का नाम कान्हा है। साधु अनुज को अनुपमा का दिया लड्डू देते हैं। साधु हैरान होते हैं कि वो कभी ऐसे कुछ खाता नहीं है और आज लड्डू लेने के लिए हाथ बढ़ाया।
पाखी की बदतमीजी
पाखी की ईयररिंग खो जाती है और वो घर में कोहराम मचा देती है। किंजल, तोशू, डिंपी और टीटू वहां पर आते हैं। पाखी बताती है कि उसकी ईयररिंग नहीं मिल रही है। किंजल उससे कहेगी आर्टिफिशियल ईयररिंग को लेकर वो इतनी रात को हंगामा कर रही है। रात को सोने का समय है और उसने डिस्टर्ब कर दिया। डिंपी भी पाखी पर भड़कती है कि दिनभर सोती रहती है और अब रात में यह सब कर रही है। वनराज वहां आएगा और सबको शांत कराएगा।
अनुपमा पर भड़केगी बा
बा घर का कूड़ा बाहर फेंकने के लिए बाहर आएगी। अनुपमा उससे पूछेगी वो इतनी रात को काम क्यों रही है। घर के बाकी लोग भी है। बा उससे बात नहीं करना चाहेगी। लीला को लगता है उसकी वजह से बापूजी अलग हो गए। वो अपना घर तो संभाल नहीं पाई और अब बापूजी और दूसरे लोगों के साथ आश्रम में रह रही है।