Anupamaa 3 July Episode Written Update: 3 जुलाई के एपिसोड में देखेंगे कि वनराज और अनुपमा बहस करेंगे। अनुपमा कहेगी डिंपल की शादी है तो वो ही फैसला करेगी। डिंपल हैरान होती है। सुषमा उसे सोच समझकर फैसला लेने के लिए कहेगी। वो उसके बीते कल को लेकर टीटू को जज ना करे। लीला कहेगी डिंपल एक क्रिमिनल फैमिली में शादी नहीं कर सकती क्योंकि बाद में समाज का भी सामना करना है। वनराज भी डिंपल से शादी तोड़ने के लिए कहेगा।
टीटू पर गुस्साया वनराज
सब की बातें सुनकर डिंपल मंडप से दौड़कर कमरे में आ पहुंचती है। वो कमरे में खुद को लॉक कर लेगी। टीटू उससे दरवाजा खोलने के लिए कहेगा तो वनराज उसे तुरंत उसे वहां से चले जाने के लिए कहेगा। दोनों बस करने लगते हैं। टीटू बस डिंपल की बात सुनना चाहता है। तभी अनुपमा उन सबसे वहां से चले जाने के लिए कहेगी।
डिंपल को अनुपमा ने दिया सहारा
अनुपमा, डिंपल से दरवाजा खोल के लिए रिक्वेस्ट करेगी। टीटू अपने परिवार के बारे में सबसे बताना चाहता था लेकिन उसकी मां ने बताने के लिए मना किया था। वो डिंपल का इंतजार करती है कि वो बाहर निकलेगी। वो दरवाजे के पास खड़ी होकर रोती है। दूसरी तरफ कड़ी होकर अनुपमा को उसके रोने की आवाज सुनाई देगी।
डिंपल ने लिया फैसला
डिंपल अपने दिल की बात अनुपमा से बताएगी। वो पिछले कई दिनों से काफी खुश थी लेकिन उसे डर भी लग रहा था कि कही कुछ गलत ना हो जाए। अनुपमा उसे भरोसा दिलाएगी कि वो बस अभी अपने बारे में सोचे और आराम से फैसला ले। डिंपल साफ कर देगी कि सोचने के लिए टाइम नहीं चाहिए। उसे पता है उसे क्या करना है और क्या फैसला लेना है। कमरे से निकलकर डिंपल मंडप की ओर आएगी।
टीटू ने मांगी माफी
डिंपल सीधे टीटू के पास आएगी और कहेगी उससे ये उम्मीद नहीं थी। उसे उस पर काफी भरोसा था। टीटू उससे माफी मांगेगा और मां को लेकर वहां से घर जाने के लिए बढ़ता है। तभी डिंपल उसे रोकेगी कि उसकी बात खत्म नहीं हुई है। उसने भले ही दिल दुखाया लेकिन उसने फिर से जीना सिखाया।
टीटू और डिंपल की शादी से खुश नहीं वनराज
डिंपल उसे स्वीकार कर लेगी। वो उससे शादी करना चाहेगी। वनराज उसके फैसले पर सवाल खड़ा करेगा। डिंपल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि समाज क्या कहता है। वो टीटू की मां से वादा करेगी वो और उसका बेटा पूरा सम्मान देंगे। वनराज, टीटू को धक्का दे देगा। वो उसे मुक्का मारने वाला होगा कि तभी अनुपमा उसे रोक देगी। अनुपमा को टीटू की कोई गलती नहीं लगती। वो डिंपल का सपोर्ट करती है। घर के अधिकतर लोग डिंपल के साथ हैं।