Asim Riaz Breaks Silence on Battleground Show: ‘बिग बॉस‘ के एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज जिस भी शो में जाते हैं कुछ ना कुछ विवाद खड़ा कर देते हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी‘ में उन्होंने हिस्सा लिया था लेकिन दो ही हफ्ते में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस वक्त वो स्पोर्ट्स बेस्ड रियलिटी शो बैटलग्राउंड को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में उनके साथ रजत दलाल, अभिषेक मल्हान और रुबिका दिलैक को जज की जिम्मेदारी दी गई लेकिन सभी के साथ उनकी लड़ाई हो गई। इसके बाद मेकर्स ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कह दिया गया। मीडिया में खबरें आने के बाद अब आसिम ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आसिम का पोस्ट
आसिम रियाज ने एक्स पर लिखा, “पेड मीडिया के पास रीढ़ नहीं है, सिर्फ रेट कार्ड है। वे वही छापते हैं जो उन्हें बताया जाता है। मैं तब वापस आता हूं जब मैं फैसला करता हूं। ‘किक आउट‘ चिल्लाते रहो। मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल को पलट दिया। अगली हेडलाइन? इसे गिनते रहो।“
इस पोस्ट से पहले आसिम ने एक अन्य पोस्ट में अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘स्क्रिप्टेड।‘
एक्स पर यूजर्स क्या बोले
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘भाई हम जानते हैं कि आप शो के लिए फिट हैं लेकिन आप अपने आप को थोड़ा शांत क्यों नहीं रखते। चाहे आपको निकाला हो या खुद छोड़ा हो इससे फर्क नहीं पड़ता।‘ एक यूजर का कमेंट है, ‘ईमानदारी से सलाह दे रहा हूं, भाई तू डिस्टर्ब है इलाज करवा। एक ने कहा, आप रियल और रॉ हैं।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘भाई ऐसा करते रहोगे तो करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा।‘
अभी तक ‘बैटलग्राउंड‘ शो के मेकर्स की ओर से आसिम रियाज को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है। ‘बैटलग्राउंड‘ शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है।